The Lallantop

मदनलाल सैनी बनाए गए राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष

74 दिन से चली आ रही उठापटक खत्म हो गई है.

Advertisement
post-main-image
राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष मदनलाल सैनी.
74 दिन बाद राजस्थान भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है. राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है. मदनलाल सैनी मार्च में हुए चुनावों में राज्यसभा सांसद चुने गए. इससे पहले 1990 में गुढ़ा सीट से एक बार विधायक रहे हैं. वो 1952 से ही RSS में सक्रिय रहे हैं. साफ-सुथरी छवि के नेता हैं. सादगी से रहते हैं. भाजपा दफ्तर पर कई बार बस से आते देखे जाते हैं. इससे पहले राजस्थान भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पद पर रह चुके हैं. सैनी राजस्थान में भाजपा के 13वें प्रदेशाध्यक्ष होंगे.
मदनलाल सैनी के प्रदेशाध्यक्ष बनने की घोषणा का आदेश.
मदनलाल सैनी के प्रदेशाध्यक्ष बनने की घोषणा का आदेश.

सैनी का चुनावी राजनीति का सफर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. 1991 में झुंझुनू से लोकसभा चुनाव लड़े पर हार गए. दो बार विधायकी का चुनाव भी हार गए. आखिरी बार 2008 में उदयपुरवाटी सीट से चुनाव लड़े और चौथे नंबर पर आए थे. उम्र के 75वें साल में चल रहे सैनी की साफ छवि और RSS में सक्रिय होने ने उनके अध्यक्ष बनने में महत्वपूर्ण भूमिका है.
मदनलाल सैनी.
मदनलाल सैनी.

सैनी के अध्यक्ष बनने से एक बात और साफ हो गई. राजस्थान चुनाव में भाजपा का नेतृत्व वसुंधरा राजे ही करेंगी. वसुंधरा की जिद के आगे मोदी-शाह को झुकना पड़ा. उनकी पसंद गजेंद्र सिंद शेखावत वसुंधरा के तीखे विरोध के चलते अध्यक्ष नहीं बनाए जा सके. 7 जुलाई को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है. ऐसे में इस रैली से पहले भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष तय होना ही था.
मदनलाल सैनी ने अध्यक्ष बनते ही कहा है कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी 200 में से 180 सीटें जीतेगी. अब देखना है साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मदनलाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा क्या कमाल दिखा पाती है.


ये भी पढ़ें-
राजस्थान में शराब पर 'गायकर' लगने की खबर सुनकर इस शायर ने कहर ढा दिया

क्या वसुंधरा राजे एक बार फिर से अमित शाह का घेरा तोड़ने में कामयाब रहेंगी?

क्या वसुंधरा राजे ने मोदी-शाह को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है?

राजस्थान उपचुनाव: इन 4 वजहों से चारों खाने चित्त हुई है बीजेपी

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement