लखनऊ (Lucknow) में 5 जून को पब्जी (PUBG) ना खेलने देने पर बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे ने अपराध कबूल किया है और ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है. नाबालिग आरोपी का कहना है कि उसकी मां साधना (Sadhna Murder Case) उसे बहुत डांटती और टोकती थी. पुलिस के मुताबिक, उसने बताया है कि मां उसे जान से मारने की धमकी भी देती थी.
'मां कहती थी काट के फेंक देंगे, जहर दे देंगे', PUBG हत्याकांड वाले बेटे ने पुलिस को बताया
आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया, 'गलती न होने पर भी ब्लेम मुझ पर आता था. मैं कई बार घर छोड़कर चला गया. मेरी मां कहती थी काट के फेंक देंगे या जहर दे देंगे. वो छोटी-छोटी बात पर डांटती और टोकती थी.'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्फेशन ने दौरान आरोपी ने बताया,
गलती न होने पर भी ब्लेम मुझ पर आता था. मैं कई बार घर छोड़कर चला गया. मेरी मां कहती थी काट के फेंक देंगे या जहर दे देंगे. वो छोटी-छोटी बात पर डांटती और टोकती थी. शनिवार को मम्मी ने मुझे एक घंटे तक बहुत मारा था. मैंने अलमारी से पापा की पिस्टल निकाली और गोली मार दी.
आरोपी बेटे ने आगे बताया,
सुबह जाकर मम्मी की डेथ हुई थी. कई घंटो तक मम्मी जिंदा थी और मैं बार-बार चेक करने जा रहा था कि वो मरी या नहीं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने बताया कि गोली लगने के कई घंटों बाद तक साधना जिंदा थी. पुलिस के मुताबिक, अगर सही समय पर जानकारी मिलती, तो साधना की जान बच सकती थी.
इससे पहले 8 जून को साधना की मौत की खबर सामने आई. साधना के शव से बदबू आने लगी थी. मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने फ़ौजी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को मां की दाहिनी कनपटी पर सटाकर गोली मारी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद लड़का 2 दिन और 3 रात मां की लाश के साथ घर पर ही रहा. घर में दोस्तों के साथ मूवी देखी. दोस्तों ने पूछा कि मां कहा है, तो कह दिया कि वो तो चाचा के घर गई हैं. छोटी बहन को भी धमकाया कि मां के बारे में किसी को कुछ बताया, तो उसे भी मार देगा. पुलिस और अपने पिता को तमाम झूठी कहानियां सुनाने के बाद लड़के ने जुर्म कबूल कर लिया.
इधर पुलिस ने आरोपी को आठ जून की शाम को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने जितनी बार पूछा, उसने एक ही बात कही कि मां गेम खेलने से मना करती थी. कुछ दिन पहले पैसे चोरी करने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी थी. इसलिए मार दिया. सवाल जवाब के दौरान उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था. बहरहाल, पुलिस ने कहा है कि उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी.
देखें वीडियो- नूपुर शर्मा के पैगंबर वाले बयान पर ईरान ने भारत से क्या कह दिया ?