The Lallantop

लोकसभा के सांसद पहले तो सस्पेंड हुए, अब जो आदेश आया वो और बुरा है!

निलंबित सांसदों को संसद कक्ष, लॉबी और गैलरी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. देश की संसद से विपक्ष के 141 सांसद सस्पेन्ड हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. (तस्वीर साभार: PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) से 141 सांसदों को सस्पेंड  (141 MPs Suspended) किए जाने के बाद अब लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. निलंबित सांसदों के संसद कक्ष, लॉबी और गैलरी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. निलंबित सांसदों में 95 लोकसभा के और 46 राज्यसभा के हैं. इससे पहले, राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते देखा गया था. जिस पर धनखड़ ने अपनी नाराजगी भी जताई थी.

Advertisement

सर्कुलर के अनुसार, निलंबित सांसदों को संसदीय समितियों की बैठकों से सस्पेंड कर दिया गया है. कार्य सूची में उनके नाम पर कोई आइटम नहीं डाला जाएगा. साथ ही सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि निलंबन के दौरान इन सांसदों की तरफ से कोई भी नोटिस मंजूर नहीं किया जाएगा. इस दौरान वो समितियों के चुनाव में मतदान भी नहीं कर सकते. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मजाक उड़ा तो नाराज हो गए सभापति जगदीप धनखड़, राहुल गांधी के लिए क्या बोल दिया?

ये सांसद जब तक निलंबित रहेंगे तब तक इनको दैनिक भत्ता भी नहीं दिया जाएगा.

दरअसल 18 दिसंबर को लोकसभा से 45 और राज्यसभा से 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. उससे पहले, 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को निलंबित किया गया था. इन दो तारीखों पर विपक्ष के कुल 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सब सांसद 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सफाई मांग रहे थे. इसके बाद, 19 दिसंबर को संसद में विपक्ष ने फिर से विरोध शुरू किया. गांधी प्रतिमा के नीचे सांसदों ने बैठकर नारेबाजी की. सदन के अंदर भी ये हुआ तो तुरंत कार्यवाही स्थगित करने का आदेश आ गया. एक बार फिर से लोकसभा से कुल 49 सांसद बाहर कर दिए गए. इस तरह देश की संसद से विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो गए. इन पर आरोप है कि इन्होंने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी.

ये भी पढ़ें: संसद से पहले निलंबन की कहानी: जब गोदे मुरहारी को मार्शलों ने राज्यसभा से बाहर किया था

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मजाक उड़ा तो जगदीप धनखड़ भड़ककर राहुल गांधी से क्या बोले?

Advertisement