क्रिस्मस के मौके पर बच्ची को गिफ्ट मिला और वीडियो वायरल हो गया. (फोटो- स्क्रीनशॉट)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, और उसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में बच्ची को एक गिफ्ट मिलता है. हालांकि अगर वो गिफ्ट आपको मिलेगा या फिर किसी और बच्चे तो मिलेगा तो शायद ही वो इतना खुश होगा, जितना ये बच्ची है. उल्टे गुस्सा आ जाएगा उसे. अब बात आती है कि इस गिफ्ट में ऐसा क्या है, तो ये वीडियो देखिए-
undefined
वीडियो देखकर आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आई होगी. वीडियो है ही इतना प्यारा. बच्ची को क्रिसमस के मौके पर ये गिफ्ट उसके पापा ने दिया है. गिफ्ट में केला है. उन्हें लग रहा था कि वो अपनी बेटी को क्रिसमस का सबसे खराब गिफ्ट दे रहे हैं. लेकिन गिफ्ट देखकर बच्ची बेहद खुश हो गई. उसकी फैमिली को उम्मीद नहीं थी कि बच्ची को ये गिफ्ट इतना पसंद आएगा. वीडियो में बच्ची गिफ्ट की आधी ही रैपिंग खोल पाती है, उतने में ही वो खुशी से चिल्लाने लगती है. वहीं, बगल में बैठी महिला यानी उसकी मां पूछती हैं कि क्या वो खुश है. तो बच्ची कहती है कि हां वो खुश है. इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 10 लाख से ज्यादा लाइक्स इस पर आ चुके हैं. 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. हालांकि इस वीडियो के रिप्लाई में लोगों ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें बच्चों को गिफ्ट में केला मिला. और वो बहुत खुश हुए. वैसे जो भी कहो, इस प्यारी सी बच्ची के वीडियो ने हमारी क्रिसमस तो हैप्पी कर दी.
वीडियो देखें : बेंग्लुरु की ये कंपनी दफ़्तर में सोने के लिए 1 लाख रुपए दे रही है, लूट लो मौका!