The Lallantop

कल रात ऐसे तबाह हुए पाकिस्तान के ठिकाने, इंडियन आर्मी ने जारी कर दिया वीडियो

Operation Sindoor Updates: भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इन ड्रोन हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया गया है और सीजफायर उल्लघंन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. वीडियो भी जारी हुआ है.

post-main-image
भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है (फोटो: आजतक)

भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कोशिशों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया (India Pakistan tension). ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इन ड्रोन हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया गया है और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट से बयान जारी किया. जिसमें कहा गया,

पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया और संघर्षविराम उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. किसी भी नापाक मंसूबे का जवाब दृढ़ता और ताकत से दिया जाएगा.

साथ ही एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें भारतीय सेना पाकिस्तान के ठिकानों को तबाह करते हुए दिख रही है.

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन हमलों को नाकाम किया, जम्मू, पंजाब से लेकर राजस्थान तक ब्लैकआउट

बुधवार, 7 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ सीमावर्ती शहरों में हमले की कोशिश की गई. लेकिन भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. इसके बाद 8 मई को भारत ने पाकिस्तान के कई इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान और JF-17 को भी निशाना बनाया है. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, भारत ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया है. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. लेकिन उसके इन मंसूबों को भारत ने विफल कर दिया. दूसरी तरफ, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का जवाब कैसे दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स