पाकिस्तान ने 9 मई की सुबह फिर से भारत पर हमले की कोशिश की है (Pakistan attacks India). अधिकारियों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया है. कश्मीर के बारामूला ज़िले के उरी इलाक़े में 8 मई को सीमा पार से गोलाबारी हुई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गई है.
पाकिस्तान की फायरिंग में एक महिला की मौत, एक घायल; थम नहीं रही है पाकिस्तान की गोलाबारी
India-Pakistan tensions: 9 मई की सुबह 4.30 से 5.30 बजे के बीच जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर ड्रोन हमले की कोशिश हुई. लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को गिरा दिया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया. इस घटना में रजरवानी की रहने वाली महिला नरगिस बेगम की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला हफीजा खान घायल हो गई. उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया है.
इसके अलावा, 9 मई की सुबह 4.30 से 5.30 बजे के बीच जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ कैंप पर ड्रोन हमले की कोशिश हुई. लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को गिरा दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उरी में कुछ घंटों के अंतराल के बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया,
कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. सुबह क़रीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए. लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं. डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है. क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं... हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है...
ये भी पढ़ें- LOC पर फायरिंग के बीच CM उमर अब्दुल्ला बोले- 'मैं जम्मू जा रहा हूं... '
पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलाबारी की तस्वीरें भी आ रही हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के सीमावर्ती शहर केरन में एक घर क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. ये शहर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मौजूद है.

ख़बर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के बीच स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके लिए वो भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) से मुलाक़ात करेंगे.
वहीं, भारत और पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक हाई कमीशंस के ज़रिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में भारतीय प्रभारी गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान के प्रमुख अधिकारियों के संपर्क में हैं. वहीं, सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने डोभाल से बात की और वे दोनों पक्षों के संपर्क में हैं.
वीडियो: भारत की जवाबी कार्रवाई, क्या लाहौर में दोबारा हुआ हमला?