The Lallantop

सलमान खान को धमकी देने वाले गैंग की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, पूरी कहानी जानिए

एक सीधे-सादे परिवार की लड़की कैसे बन गई डॉन?

Advertisement
post-main-image
Manju Arya के ऊपर हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)
हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, झज्जर पुलिस की अपराध शाखा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक कुख्यात लेडी डॉन को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस लेडी डॉन के ऊपर हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं. साथ ही साथ उसके ऊपर लूट के आरोप भी लगे हैं. इस लेडी डॉन का नाम मंजू आर्या उर्फ मीनू है. मंजू आर्य सोशल मीडिया पर भी छाई रही है. हथियार लहराते हुए उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
इंडिया टुडे से जुडे़ प्रथम शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंजू मार्या पिछले दिनों अपने पति की हत्या करना चाहती थी. साथ ही साथ झज्जर में रहने वाले एक व्यक्ति को भी वो मारना चाहती थी. मंजू आर्या का पति पंजाब के जालंधर में रहता है. इन दोनों को मारने के लिए ही वो प्लान बना रही थी लेकिन झज्जर पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मंजू तक कैसे पहुंची पुलिस? बीते दिनों झज्जर पुलिस को एक गाड़ी छीने जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच की और दो आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस को लूटी गई गाड़ी भी मिल गई. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लूट की वारदात में एक लेडी डॉन के साथ चार अन्य बदमाश शामिल हैं.
पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाई. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने लगातार दबिश दी. एक ऐसी ही दबिश मुरादाबाद में दी गई. यहां पर मंजू आर्या और उसका साथी इकबाल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को पता चला कि मंजू आर्या और इकबाल सिंह गाड़ी लूटने की वारदात में शामिल थे.
पुलिस की गिरफ्त में Manju Arya और उसका साथी. मंजू ने कुछ साल पहले ही अपना घर छोड़ दिया था. उसने पंजाब में रहने वाले एक व्यक्ति से शादी की थी. (फोटो: इंडिया टुडे)
पुलिस की गिरफ्त में Manju Arya और उसका साथी. मंजू ने कुछ साल पहले ही अपना घर छोड़ दिया था. उसने पंजाब में रहने वाले एक व्यक्ति से शादी की थी. (फोटो: इंडिया टुडे)

पुलिस ने जब मंजू आर्या और इकबाल सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि मंजू अपने पति के साथ-साथ एक और व्यक्ति की हत्या करना चाहती थी. पुलिस को उम्मीद है की आगे की पूछताछ में दूसरी संगीन वारदातों का खुलासा होगा. कौन है मंजू आर्या? मंजू आर्या उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली है. कुछ साल पहले वो घर छोड़कर चली गई थी. पंजाब में उसने एक व्यक्ति से शादी कर ली. शादी के बाद घर आई तो उसके साथ उसका 27 दिन का बेटा था. उसने घरवालों को बताया कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसका उत्पीड़न किया. पति ने दो बार उसके ऊपर गोली भी चलाई. उसने बच्चे को घर में छोड़ दिया और पति को मारकर ही वापस लौटने की बात कही. इसी दौरान वो हथियारों के संपर्क में आई.
बहुत छोटी उम्र से ही मंजू असामाजिक तत्वों के साथ रहने लगी थी. उसने छोटी उम्र में ही घर छोड़ दिया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे छोटे-मोटे अपराधों के लिए कई बार गिरफ्तार किया. यहीं से वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुई.
बात करें लॉरेंश बिश्नोई गैंग की तो इस गैंग का नाम लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक कुख्यात अपराधी के नाम पर पड़ा है. लॉरेंस बिश्नोई पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की अपराध की दुनिया पर दबदबा कायम करना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. वो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसके ऊपर रंगदारी, लूट और हत्या के प्रयास के पचास से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
वीडियो-  केरल: सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने 300 किलोमीटर दूर गई लड़की के साथ गैंगरेप

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement