The Lallantop

एक्टर दर्शन ने जिस फैन को 'तड़पा-तड़पा कर मारा', उसकी रोती तस्वीरें सामने आईं

Renukaswamy Murder Case से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें मृतक रेणुकास्वामी को रोते देखा जा सकता है. कन्नड़ फिल्मों के स्टार Darshan Thoogudeepa पर इस हत्याकांड का आरोप है.

Advertisement
post-main-image
तस्वीरों में रेणुकास्वामी शर्ट बिना शर्ट के दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में कुछ ट्रक्स खड़े दिख रहे हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

रेणुकास्वामी मर्डर केस से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं (Renukaswamy Murder case). रेणुकास्वामी कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) के फैन थे. दर्शन पर कुछ लोगों के साथ मिल कर रेणुकास्वामी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. इस केस में एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा भी आरोपी हैं.

Advertisement

पुलिस ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट में बताया है कि दर्शन के कपड़ों और पवित्रा की जूती पर खून के धब्बे पाए गए थे. साथ ही दो तस्वीरों भी सामने आई हैं, इनमें से एक में ऑटो ड्राइवर रेणुकास्वामी सीधे कैमरे की ओर देखकर हुए रोते अपनी जान के लिए विनती करते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिख रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में वो जमीन पर पड़े दिख रहे हैं. इस तस्वीर में उन्हें बनियान में देखा जा सकता है. दोनों तस्वीरों में मृतक के आसपास ट्रक खड़े दिख रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रेणुकास्वामी के शरीर पर चोट का निशान भी देखा जा सकता है.  

मृतक रेणुकास्वामी की यह नई तस्वीर सामने आई है जो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह उसकी मौत से पहले की तस्वीर है।
तस्वीर में रेणुकास्वामी शर्ट बिना शर्ट के दिख रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक 9 जून को रेणुकास्वामी का शव बेंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास मिला था. एक और ताजा तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक एसयूवी का इस्तेमाल हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर तक ले जाने के लिए किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ये कार दर्शन की थी.

Advertisement
darshan
एसयूवी का इस्तेमाल हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर तक ले जाने के लिए किया गया था.

पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय दर्शन के फैन रेणुकास्वामी को एक गिरोह ने अगवा कर लिया था. उन्हें अभिनेता से मिलने के बहाने बुलाया गया था. बाद में उनकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि ये सब दर्शन के कहने पर ही किया गया. इस पूरे प्रकरण की शुरुआत एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के लिए सोशल मीडिया पर किए गए कुछ आपत्तिजनक मेसेज से हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेणुकास्वामी ने एक्ट्रेस के लिए ये मेसेज किए थे. पवित्रा को दर्शन की करीबी बताया जाता है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक रेणुकास्वामी पर लकड़ी के डंडों से हमला किया गया था. कथित तौर पर उन्हें बिजली के झटके भी दिए गए. रेणुकास्वामी की शॉक और मल्टीपल इंजरी के कारण ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई थी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि लात मारने के कारण उनके अंडकोष फट गए थे. आरोपियों ने रेणुकास्वामी को इस हद तक टॉर्चर किया था कि उनके प्राइवेट पार्ट्स पर करंट तक लगाया.

पुलिस ने मामले में दर्शन और पवित्रा गौड़ा सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक्टर की न्यायिक हिरासत 9 सितंबर को समाप्त होगी. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान सहित करीब 230 सबूतों के साथ चार्जशीट पेश की है.

Advertisement

वीडियो: 5 साल बाद बाहर आई Hema Committee Report, कौन सा काला सच सामने आया?

Advertisement