The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Top Lashkar Terrorist Saifulla...

पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद, भारत में तीन आतंकी हमले करवा चुका था

Saifullah Khalid भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों की साजिश का आरोपी था. पाकिस्तान में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी है.

Advertisement
Saifullah Khalid Lashkar
अज्ञात हमलावरों ने आतंकी सैफुल्लाह खालिद को गोली मार दी है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 07:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘लश्कर-ए-तैयबा’ (LeT) के एक शीर्ष आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हत्या (Saifullah Khalid Dead) कर दी गई है. खालिद भारत में हुए कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोपी था. इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मार दिया है. मतली फलकारा चौक के पास हमलावरो ने उसे गोली मार दी.

खालिद भारत में इन तीन बड़े हमलों का आरोपी था- 2001 में रामपुर में CRPF कैंप पर हमला, 2005 में बैंगलोर के ‘इंडियन साइंस कांग्रेस’ (ISC) पर हमला और 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हेडक्वार्टर पर हमला. पांच साल की अवधि में हुए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई. साथ ही भारत में LeT की गतिविधियां भी बढ़ीं. 

नाम बदलकर नेपाल में रहा

खालिद ‘विनोद कुमार’ के नाम से सालों तक नेपाल में रहा. झूठी पहचान के साथ उसने स्थानीय महिला नगमा बानू से शादी की. नेपाल से वो LeT की गतिविधियों ऑपरेट करता था. वो LeT में भर्ती और रसद मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था.

हाल ही में उसने अपना ठिकाना बदला था. वो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में रहने लगा था. वहां से वो लश्कर और ‘जमात-उद-दावा’ के लिए काम करता था. यहां से भी आतंकवादियों के लिए पैसे जुटाने और भर्ती के लिए काम करता था.

ये भी पढ़ें: लश्कर के हेडक्वार्टर मरकज की पोल खुली, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को मुर्गा खिलाकर झूठ परोसा

शोपियां में मारे गए थे लश्कर आतंकी

पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया था. इसमें 'ऑपरेशन कमांडर' शाहिद कुट्टे भी शामिल था. अन्य दो आतंकियों के नाम हैं- अदनान शफी और अहसान उल हक शेख.

अदनान शोपियां के वंडुना मेलहुरा इलाले का रहने वाला था. वहीं अहसान पुलवामा जिले के मुर्रान इलाके का निवासी थी. ये सब शुकरू केलर इलाके में मारे गए. उनके पास से दो एके सीरीज की राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किए गए.

कुट्टे ने दक्षिण कश्मीर में 'लश्कर-ए-तैयबा' की गतिविधियां बढ़ाई थीं. वो युवाओं को गुमराह कर LeT में भर्ती करता था.

वीडियो: J&K के शोपियां में इंडियन आर्मी ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement