The Lallantop

G20 के नेताओं की बंदरों से रक्षा करेंगे लंगूरों के कटआउट! पता है खो-खो की आवाज कहां से निकलेगी?

दिल्ली के कई इलाकों में लंगूरों की फोटो लगाई गई है. बंदोबस्त तो इनकी आवाज का भी है

Advertisement
post-main-image
G-20 मेहमानों को बंदरों से बचाने का अनोखा उपाय (फोटो- ट्विटर/पेक्सेल)

दिल्ली (Delhi) में G-20 समिट (G20 Summit) होने वाली है. सब चकाचक लगे इसके लिए जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. फूल, लाइट, फव्वारे लग रहे हैं. इस बीच कहीं-कहीं पर लंगूरों के कट आउट भी नजर आए. ये देखने में काफी रीयल लगते हैं. इन्हें बंदरों को डराने के लिए लगाया गया है. साथ में कुछ लोग भी तैनात किए गए हैं जो लंगूरों की आवाज निकालेंगे.

Advertisement

मामले पर NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा,

Advertisement

सरदार पटेल मार्ग और शास्त्री भवन जैसी जरूरी जगहों पर लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. बंदर इन कटआउट के करीब नहीं जाना चाहते, क्योंकि वो डर जाते हैं. इन्हें देखकर वो वापस लौट जाते हैं. बंदरों को विस्थापित नहीं किया जा सकता. ना ही कोई नुकसान पहुंचाया जा सकता है. ऐसी जगहों से बंदरों को दूर रखने के लिए हमारे पास लगभग 30-40 ट्रेन्ड लोग भी हैं.

लंगूर के कटआउट लगाने के इस आइडिया पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा,

हमारे देश में हर जगह जुगाड़ मिलेगा.

Advertisement

अन्य ने लिखा,

ये G20 मेहमानों का स्वागत करने के लिए है या उन्हें डराने के लिए???

एक यूजर ने लिखा,

मतलब विदेशियों की इतनी आवभगत कि प्रभु श्री राम की वानर सेना को G-20 मीटिंग स्थान के आसपास भी नहीं भटकने देंगे?

एक ने लिखा,

जब आप जानते हैं कि समस्या है. लेकिन आप मुख्य समस्या को हल करने के बजाय चालाक बनने की कोशिश करते हैं.

एक यूजर ने बंदर का एक वीडियो शेयर कर लिखा,

हम इतने मूर्ख हैं कि समझते हैं कि बंदर मूर्ख होते हैं? उनके दिमाग को कम मत आंकिये!!

एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर किया और लंगूरों का हाल बयां किया.

NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ये भी बताया कि लंगूर के कट-आउट एक्सपेरिमेंट के तौर पर लगाए गए हैं. ये देखना होगा कि बंदरों पर उनका कितना वास्तविक प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- G20 Summit में शामिल हो रहे सउदी अरब की पूरी कहानी ये है

वीडियो: G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो के साथ कई जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement