साल 2026 के लक्षण अच्छे नहीं लग रहे हैं. स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप के दाम तो बढ़ ही रहे हैं. अब Aadhaar Card भी महंगा (Aadhaar PVC Card price hiked) हो गया है. आधार का प्रबंधन देखने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है. पीवीसी बोले तो प्लास्टिक वाले आधार कार्ड के लिए अब 75 रुपये देना होंगे. पहले इसके लिए 50 रुपये का भुगतान करना होता था. नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू भी हो गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Aadhaar Card अपडेट करवाना तो अक्टूबर 2025 से ही महंगा हो चुका है.
Aadhaar Card बनवाना अब 50 फीसदी महंगा, PVC कार्ड की फीस 75 रुपये हुई
Aadhaar Card बनवाने की फीस बढ़ (Aadhaar PVC Card price hiked) गई है. आधार का प्रबंधन देखने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार PVC कार्ड बनवाने की फीस बढ़ा दी है. प्लास्टिक वाले आधार कार्ड के लिए अब 75 रुपये देना होंगे.


पीवीसी वाला आधार कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जैसा होता है. इसको अपनी सुविधानुसार जेब में या बटुए में रख सकते हैं. इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होती है. PVC यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड से बने होने की वजह से आसानी से टूटता भी नहीं है और हल्के-फुल्के पानी से भी बचा रहता है. बात करें सिक्योरिटी फीचर्स की तो उसमें कोई कमी नहीं होती. सेफ QR कोड से लेकर, होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स से भरा होता है पीवीसी वाला आधार कार्ड.
PVC वाला आधार कार्ड साल 2020 में लॉन्च किया गया था. उसके पहले तक कागज पत्री वाले कार्ड से काम चलाना पड़ता था. तब से अभी तक इसको बनवाने का चार्ज 50 रुपये था मगर अब इसके लिए 75 रुपये अदा करने होंगे. UIDAI के अनुसार, मैटेरियल, प्रिंटिंग और सिक्योर डिलीवरी का खर्च बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है. आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, दोनों तरीकों से इसे बनवा सकते हैं.
# ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा.
# यहां आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें.
# अब आपको 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा.
# सारी जानकारी भरकर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
# आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के विकल्प मिलेंगे.
# 50 रुपये फीस जमा करने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके आपके घर पहुंचा देगा.
ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. एक बात का ध्यान रखें, बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं.
वीडियो: खर्चा पानीः रूस से टैंकरों में आ रहा है कच्चा तेल? ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर रिलायंस क्यों भड़का?




















