The Lallantop

"भारत आने से बचें", कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इन्फ्लुएंसर के पोस्ट पर लोगों ने क्या कहा?

तान्या ने कोलकाता रेप और हत्या मामले के बाद विदेशी महिलाओं को भारत से दूरी बनाने की अपील है. उन्होंने कहा है कि विदेशी महिलाएं किसी भी कीमत पर भारत ट्रैवल न करें.

Advertisement
post-main-image
तान्या ने कहा है कि विदेशी महिलाएं किसी भी कीमत पर भारत ट्रैवल न करें. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

कुछ समय पहले अमेरिका ने भारत यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइज़री जारी की थी. कहा था कि अगर भारत जा रहे हैं तो एक बार फिर सोच लें, वहां रेप बहुत होते हैं. अब इस एडवाइज़री के जैसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर Indian Travel influencer Tanya Khanijow ने किया है. इसमें तान्या ने कोलकाता रेप और हत्या मामले के बाद विदेशी महिलाओं को भारत से दूरी बनाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि विदेशी महिलाएं किसी भी कीमत पर भारत ट्रैवल न करें. उनके पोस्ट ने बहस छेड़ दी है.

Advertisement

तान्या खानिजॉ ने X पर लिखा,

"भारत में महिलाओं के लिए सुरक्षा मानक भयानक हैं. सभी विदेशी महिला मित्रों से अनुरोध है कि यहां तब तक यात्रा न करें, जब तक यहां कि लीडरशिप महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल नहीं बनाती है. प्लीज़ किसी भी कीमत पर भारत आने से बचें!"

Advertisement

तान्या के इस पोस्ट की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की, नाराज़गी जताई. शांति स्वरूप नाम के यूजर ने लिखा,

"तुम्हें अपनेआप को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. यह घटना भारत के सबसे शांतिपूर्ण राज्यों में से एक में हुई. यहां एक महिला मुख्यमंत्री है. और आप महिलाओं के लिए असुरक्षित होने के लिए पूरे भारत को गाली देना शुरू कर देते हैं!"

इस पर तान्या ने लिखा, 

Advertisement

"ऐसा ही है. जब तक हम इसे स्वीकार नहीं करते, मुझे नहीं लगता कि चीज़ें बदल सकती हैं. मैंने भारत के लगभग सभी हिस्सों में शारीरिक हमलों का सामना किया है. यह हमारा समाज ही है जो महिलाओं को फेल कर रहा है. और जब तक हम सख्त कार्रवाई की मांग नहीं करते, मुझे नहीं लगता कि हम सुरक्षित महसूस कर सकते हैं."

अनुराग त्यागी नाम के यूजर ने लिखा,

"पूरी दुनिया में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं?"

तान्या ने इसका जवाब देते हुए बताया कि वो 33 देशों में घूम चुकी हैं. उन्होंने लिखा,

"मैंने कम से कम 33 देशों की यात्रा की है. जिनमें कुछ अफ्रीकी (देश) भी शामिल हैं. और यह भारत से अधिक सुरक्षित हैं. जब तक आपने स्वयं सुरक्षा का अनुभव नहीं किया है, मुझे यकीन है कि आप समझ नहीं पाएंगे."

अनमोल कुमार नाम के यूजर ने लिखा,

"तो, भारत में जो एक घटना घटी है, उससे यह असुरक्षित हो गया है. इससे सभी महिलाओं को भारत छोड़ कर विदेश में बस जाना चाहिए. इसलिए इतने बड़े देश के लिए लोकतंत्र एक शाप है. पश्चिम बंगाल पिछले कुछ समय से अपराधों के मामले में सुर्खियों में है, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. लोग खुलेआम खुद ही महिलाओं को सजा दे रहे हैं."

तान्या ने अनमोल को जवाब देते हुए लिखा,

"यह सिर्फ एक घटना नहीं है. किसी भी महिला से बात करें और मुझे यकीन है, ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसने किसी न किसी प्रकार के हमले का अनुभव न किया हो. मैं भी इसमें शामिल हूं. ऐसी एक भी महिला नहीं जिसने किसी प्रकार के हमले का अनुभव न किया हो. भारत के सुरक्षा मानक बहुत ख़राब हैं और यह भारत की समस्या है."

कोलकाता रेप-मर्डर केस में क्या हुआ?

कोलकाता के RG Kar Medical College and Hospital में 9 अगस्त को 31 साल की पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था.अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिले शव पर चोट के निशान भी थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले डॉक्टर का रेप की पुष्टि हुई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी नागरिक स्वयंसेवक  संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. फिर उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि मृत डॉक्टर की दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट से ख़ून निकला था. चेहरे, नाखूनों, बाएं पैर और टखने, पेट, दाहिने हाथ की एक उंगली, होठों और गर्दन पर चोट के निशान थे.

इस मामले की जांच को कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस से लेकर CBI को सौंपने का आदेश दिया. CBI  ने 13 अगस्त को FIR दर्ज कर ली है.

वीडियो: 'वो तो अकेला...', कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी की सास ने “चार शादी” पर लल्लनटॉप से क्या कहा?

Advertisement