The Lallantop

'जस्ट चेंऊं ,जस्ट चेंऊं' और 'केंदी पों' तो आपने बहुत गाया, अब असली मतलब जान लीजिए

आज बात कुछ गानों की, जिन्हें अक्सर लोग गलती से या जानकर गलत गुनगुनाते हैं. हमसे जानिए उनका सही उच्चारण.

Advertisement
post-main-image
न जाने कितने ही लोग गलती से गलत गाना गाते हैं

सलमान खान की उस फिल्म में गाना बजता है. सुनाई पड़ता है 'जस्ट चेंऊं ,जस्ट चेंऊं' हो सकता है आपको असल लिरिक्स 'जस्ट चिल' सुनाई दे गया हो. लेकिन हम तो बचपन से गलत गुनगुना रहे हैं. इंसान गलतियों का पुतला है. इस वाले पुतले ने गाने सुनने में बहुत गलतियां की हैं. ऐसे कितने ही गाने हैं जो 90 के दशक वाले मिलेनियल गलत गा रहे हैं. उम्मीद जताई गई थी कि नई पीढ़ी इन गानों को ठीक से गुनगुनाएगी तो यहां भी कहानी उल्टी पड़ गई. क्योंकि 'बन्नो का स्वेटर' इनको भी सेक्सी लग रहा है. चलिए ऐसे ही कुछ गलत गानों की लिस्ट देखते हैं. और जानते हैं इनकी असली लिरिक्स.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

- सबसे चर्चित AP Dhillion के गाने ‘कहंदी हुंदी सी, चल चकना मंगा ले’ से शुरुआत करते हैं. क्योंकि इसके असली लिरिक्स ‘कहंदी हुंदी सी चांद तक राह बना दे, तारे ने पसंद मैनू हेंठा सारे लादे’ है.

- सोनी दे नखरे सोने लग दे... 
पार्टनर फिल्म का गाना सोनी दे नखरे गाने में ‘केंदी पों, केंदी पों, पप्पी जैम... ओ जाने जाना केंदी पों’ नहीं बल्कि असली लिरिक्स 'कहंदी पंप, पंप, पंप अप' है.

Advertisement

-  आंख कुट्टी मोहब्बत ने...
बहुत से अच्छे सिंगर्स के बाद बाद में जुबीन  नौटियाल के गाने ‘लुट गए’ के  लिरिक्स कुट्टी मोहब्बत नहीं बल्कि ‘आंख उठी, मोहब्बत ने अंगड़ाई ली’ है. 

meme
झटका लगा?


'ब छसे ख़ानमूज कूर
द्यु म रुखसात म्यान बोय जानो
ब छसे ख़ानमूज कूर
द्यु म रुखसात म्यान बोय जानो
ब छसे ख़ानमूज कूर'

ये जो भी पढ़ा आपने ये सब असली है. क्योंकि दिलबरो की शुरूआती लाइन, ‘बच्चे की खाल’ नहीं, बल्कि ये वाली लिखावट है. जो पढ़ने-समझने में ज़्यादा ध्यान मांगती है.

Advertisement

- ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गाना 'तेरा होने लगा हूं' की शुरूआती लाइन, ‘शाइनिंग इन दा पोंगा, पोंगी ओसियन’' नहीं बल्कि, ‘शाइनिंग इन द सेटिंग सन लाइक अ पर्ल अपॉन द ओशन’ है

- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बुल्लेया गाने में, ‘तू ही तो यार मेरा, बुल*ट मेरा’ नहीं बल्कि ‘तू ही तो यार बुल्लेया, मुर्शिद मेरा’ है. ये आपको पता भी है, लेकिन आपका दिमाग वही सुनना चाहता है.

- ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ में, ‘सुर्ख वाला, सॉस वाला लव, पैसे वाला लव’ नहीं बल्कि ‘सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, फ़ैज़ वाला लव, होता है जो लव से ज़्यादा, वैसे वाला लव’ है. माने भरपूर प्यार बस लव, लव और लव.

- कोक स्टूडियो के ‘आफरीन-आफरीन’ गाने में ‘उसने जाना की तारीफ मुमकिन नहीं’ बल्कि, ‘हुस्न-ए जाना कि तारीफ मुमकिन नहीं’ है.

- ठीक ऐसे ही, मर्डर फिल्म के गाने कहो न कहो में, तमिल्ली आली..... नहीं बल्कि, 
तमल्ली म'आ वाला हंटा 'बैदी'सं'अम्
निती अल्कि हवा तमल्ली म'आ
तमल्ली ब'आली ऊफ्फल दी-वला बंसा'
तमल्ली वा हिशमिल्लाह-हंटा बनु वेया है.

(अगर आप इसे पढ़ने में सफल रहे, तो मेरी नजर में कला के कार हैं आप)

ये गानों की लिस्ट बहुत लम्बी है. जल्दी खत्म होने की गुंजाइश थोड़ी कम है. इसलिए अगली स्टोरी में फिर मिलेंगे. ये मत कहिएगा कि हमें तो पहले से पता था, पता था तो सही क्यों नहीं गुनगुनाते. अगली खबर पर मिलने तक लिए गुनगुनाते रहिए. क्या? 'जस्ट चेंऊं ,जस्ट चेंऊं'. 

ये भी पढ़ें:  कहां से आया है वायरल गाना 'वाताशी वसु ता', जिसे अमेरिकी चुनाव प्रचार में भी बजाया जा रहा है

वीडियो: अल्का याग्निक ने बताया, जब 'ताल' का गाना गाने गई थी उन्हें सारी रात मच्छरों ने नोच खाया!

Advertisement