The Lallantop

खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा के परिवार ने भारतीय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अवतार सिंह खांडा को ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का गुरु माना जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमृतपाल सिंह भारतीय पुलिस और जांच एजेंसियों से बचते हुए भाग रहा था, तब खांडा लगातार उसके संपर्क में था.

Advertisement
post-main-image
जून महीने में खांडा की मौत हो गई थी. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा (Khalistani Avtar Singh Khanda) की मौत के मामले में उसके परिवार वालों ने भारत की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. खांडा को अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का करीबी माना जाता था. ब्रिटिश अखबार The Guardian ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि एक सिख एक्टिविस्ट ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार, भारत की पुलिस खांडा की मौत के पहले उसे फोन कर परेशान कर रही थी और पंजाब में उसके परिवार को धमकी भी दी जा रही थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में पेट दर्द की शिकायत के बाद खांडा को बर्मिंघम के सैंडवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी मौत हो गई. ब्रिटिश अधिकारियों ने उसकी मौत पर कहा कि इस मामले में संदेह करने का कोई कारण नहीं था. खांडा के परिवार ने ब्रिटेन के अधिकारियों के इस बयान पर सवाल उठाया है. खालिस्तान समर्थक संगठनों के लोगों ने भी आरोप लगाया था कि खांडा की मौत के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ है.

The Guardian ने खांडा के परिवार और दोस्तों के साथ किए इंटरव्यू का हवाला दिया है. लिखा है कि खांडा के परिवार ने दावा किया कि उसकी मौत संदिग्ध थी. खांडा के सहयोगियों ने कहा कि मिडलैंड्स पुलिस ने उसकी मौत के बाद उनके परिवार का बयान नहीं लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकियों का सफाया कर रहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां? इन हत्याओं से उठा सवाल

पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला खांडा पिछले कई सालों से ब्रिटेन की शरण में रह रहा था. उस पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. वह लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर लगे तिरंगे को उतारने का भी आरोपी था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.

कौन था खांडा?

अवतार सिंह खांडा को ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का गुरु माना जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमृतपाल सिंह भारतीय पुलिस और जांच एजेंसियों से बचते हुए भाग रहा था, तब खांडा लगातार उसके संपर्क में था.

Advertisement

यूनाइटेड किंगडम के सिख फेडरेशन ने कहा है कि अवतार सिंह को ब्लड कैंसर था. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि उसकी मौत की वजह संदिग्ध है. कुछ लोगों का कहना था कि उसे जहर दिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, खांडा के समर्थक चाहते थे कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हो और वो इसका आरोप भारतीय खुफिया एजेंसियों पर लगा सकें.

ये भी पढ़ें: भिंडरावाले के घर जन्मे आतंकी के बेटे की कहानी, जिसने अमृतपाल को ट्रेनिंग दे खालिस्तानी बनाया

Advertisement