The Lallantop

Gen Z प्रोटेस्ट के बीच दुल्हन को लेने भारत आया नेपाली दूल्हा, खुद बताया कैसे पहुंचा

दूल्हे ने बताया कि उसका नाम शहनवाज है. वह नेपाल के रहने वाले हैं. उनकी यूपी के नौतनवा में शादी होने वाली है. लेकिन नेपाल में जारी बवाल के चलते गाड़ियां रोक दी गई हैं.

Advertisement
post-main-image
एक दूल्हे को पैदल अपनी बारात लेकर भारत पहुंचना पड़ा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया में भी टेंशन बढ़ गई है. इसको लेकर सरकार की तरफ से हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यूपी के कई जिले नेपाल से बॉर्डर शेयर करते हैं. महराजगंज का सोनौली बॉर्डर नेपाल की सीमा से सटा है. यहां सरकार ने सुरक्षा-चौकसी बढ़ा दी है. ऐसे में एक नेपाली युवक को पैदल ही बारात लेकर भारत पहुंचना पड़ा. उसका कहना है कि वो यह जिंदगी भर नहीं भूलेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर को भारत-नेपाल बॉर्डर सोनौली पहुंचे. वहां पर कई पर्यटकों के साथ एक दूल्हा और बाराती परेशान दिखे. आजतक के रिपोर्टर अमितेश त्रिपाठी को दूल्हे ने बताया कि उनका नाम शहनवाज है. वह नेपाल के रहने वाले हैं. उनकी यूपी के नौतनवा में शादी होने वाली है. लेकिन नेपाल में जारी बवाल के चलते गाड़ियां रोक दी गई हैं. दूल्हे ने बताया,

"गाड़ी पूरी तरह से बंद है. हम लोग यहां तक ऑटो बुक करके आए हैं. बारात में करीब 40-50 लोग आने वाले थे. लेकिन हालात खराब होने की वजह से अब सिर्फ 8-9 लोग ही किसी तरह पहुंच पाए हैं. बहुत परेशानी और दिक्कत हो रही है."

Advertisement

दूल्हे से सवाल किया गया कि शादी आराम से हो जाएगी या नहीं. उसने बताया, "दुल्हन को दिक्कत करके ले जाना पड़ेगा."

वहीं शहनवाज के भाई ने बताया कि बारात लाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बोले,

"यहां गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. सवारी नहीं चल रही. इसी वजह से सिर्फ पांच-छह लोग ही बारात लेकर जा पा रहे हैं. शादी की तारीख पहले से तय थी. अचानक नेपाल बंद हो गया. अब किसी तरह शादी करनी पड़ रही है. दुल्हन को लेकर आने में भी दिक्कत होगी. लेकिन देखेंगे, जैसे भी हो शादी पूरी करेंगे."

Advertisement

बारातियों के बारे में दूल्हे के भाई ने बताया, "कई लोग पैदल आ रहे हैं. कोई अलग तरीके से आने की कोशिश कर रहे हैं."

इस दौरान भारत के सुरक्षाबलों द्वारा उनकी चेकिंग की गई. इसके बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई. राजनीतिक संकट और हालात बिगड़ने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं. नेपाली वाहनों और नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने कई वाहनों को वापस लौटा दिया.

इसके अलावा महाराष्ट्र से आए 10 लोगों का एक टूरिस्ट ग्रुप भी सोनौली सीमा पर फंसा हुआ है. ये लोग 18 घंटे से अधिक समय से सीमा खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें रात में ही नेपाल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. क्योंकि नेपाल में हालात सुधरने की बजाय और भी खराब होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.  

वीडियो: नेपाल में Gen-Z के प्रोटेस्ट के दूसरे दिन हिंसा, कई बड़े नेताओं का घर फूंका

Advertisement