उनका फेसबुक पोस्ट देखिए-
इस फेसबुक पोस्ट पर काफी चर्चा है. फेसबुक पर उनकी तस्वीर पर 37 हज़ार लाइक्स हैं, वहीं उसे 10 हजार लोगों ने शेयर किया है.
35 साल के लंबे करियर में थॉमस ने केवल पांच साल ही खाकी वर्दी पहनी. डेक्कन हेराल्ड
के मुताबिक, ज्यादातर समय थॉमस अलग-अलग संस्थानों और PSUs में डेप्युटेशन पर ही रहे. रिटायरमेंट के वक्त वह मेटल इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक के तौर पर पदस्थ थे.
विवादों से भरा रहा करियर
थॉमस शुरुआत में एक नो-नॉनसेंस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. बाद में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इनमें कोडगु में जंगल की जमीन के अतिक्रमण का मामला काफी चर्चित भी हुआ. थॉमस पर केरल के तट से टकराए 'ओखी' के दौरान बचाव कार्यों में गंभीर चूक का आरोप भी लगा.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उन्हें विजिलेंस डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद थॉमस ने एक मंत्री और कई शीर्ष IAS-IPS अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी. इसके बाद, उनके ऊपर लगे आरोपों का हवाला देते हुए, उन्हें विजिलेंस डायरेक्टर पद से हटा दिया गया.

जैकब थॉमस. साभार - सोशल मीडिया
थॉमस 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए VRS (समय से पहले रिटायरमेंट) मांगा था. लेकिन इसकी मंज़ूरी नहीं मिली थी.
वीडियो देखिए: केरल की रहने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव आई, तो क्या कहा?