The Lallantop

कर्नाटक में 19 साल के कॉलेज छात्र को अर्धनग्न कर घुमाया, 15-20 लड़कों पर केस दर्ज

आरोप है कि लड़के ने आंबेडकर पूजा नाम के कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया, जिसके बाद कुछ अन्य लड़कों ने ये सब कराया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने इस घटना पर हॉस्टल के 15-20 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (तस्वीर- आज तक)

कर्नाटक के कलबुर्गी में 'आंबेडकर पूजा' नाम के कार्यक्रम में शामिल न होने पर एक छात्र को अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार करने पर पहले उसके साथ मारपीट की गई. उसके बाद छात्र के सिर पर आंबेडकर की फोटो रख कर सड़क पर अर्धनग्न कर घुमाया गया. पुलिस ने इस घटना पर हॉस्टल के 15-20 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

दी दिंदू की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित छात्र एनवी कॉलेज में साइंस का स्टूडेंट है. उम्र करीब 19 साल है. आरोप है कि 25 जनवरी की देर रात हॉस्टल के कुछ छात्र पीड़ित छात्र से रविवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक आंबेडकर पूजा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहते हैं. छात्र कुछ अन्य कारणों से कार्यक्रम में आने से मना करता है. इससे गुस्साए छात्र पहले उसके साथ मारपीट करते हैं. बाद में छात्र को अर्धनग्न करके सड़क पर घुमाते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है.

पुलिस ने की शिकायत दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के पिता नीलकंठ राठौर ने कलबुर्गी पहुंच कर अशोक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले में हॉस्टल के 15-20 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), धारा 323 (चोट पहुंचाना), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत), धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किया गया है.

Advertisement
दिसंबर में भी ऐसी घटना आई थी

दिसंबर में भी कर्नाटक से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था. बेलगावी जिले के एक गांव में एक महिला के साथ पहले कथित तौर पर मारपीट की गई थी, फिर उन्हें निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया था. बाद में महिला को एक बिजली के खंभे से बांध भी दिया गया था. इस पूरे घटना क्रम में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढें- कर्नाटक: महिला का घर तोड़ा, उसे घसीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, फिर बिजली के खंभे से बांधा

वीडियो: कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रिसिंपल ने स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ क्यों करवाया ?

Advertisement

Advertisement