Salman Khan इन दिनों Battle of Galwan की तैयारियों में जुटे हैं. जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. स्पेशल ट्रेनिंग, कई सारी वर्कशॉप्स और भी बहुत कुछ. इस फिल्म की अनाउंसमेंट सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर की थी. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और ट्वीट्स को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो कभी अपने पोस्ट्स पर जाकर कमेंट्स नहीं पढ़ते. कभी ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करते. बस उनका जो मन करता है, उन्हें जो सही लगता है, वो पोस्ट कर देते हैं.
सलमान ने अपने उल्टे-सीधे ट्वीट्स पर कहा, 'जो मन में आता है, पोस्ट कर देता हूं'
सलमान खान ने बताया कि वो कभी भी अपने किसी पोस्ट पर जाकर लोगों के कमेंट्स नहीं पढ़ते.
.webp?width=360)
Indian Supercross League में पहुंचे सलमान खान ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत की. जिसमें बाइक्स और बाइक राइडिंग को लेकर चर्चा की. साथ ही अपने सोशल मीडिया के पोस्ट्स को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें बाइक राइडिंग बहुत पसंद है. जिसके लिए उनके पिता सलीम खान से उन्हें प्रेरणा मिली. जब सलमान से लेटेस्ट ट्रेंड और उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बात की गई तो बोले,
''जो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता है, वो मैं करता हूं. कभी कमेंट्स भी नहीं देखता. ना मैं कुछ करता हूं. जो पोस्ट किया, वो बस कर दिया. कुछ टीम भी करती है. ज़्यादातर फिल्मों की चीज़ें तो मैं ही पोस्ट करता हूं. मगर जो फॉलोवर्स हैं, उनके लिए, या जो दूसरे एक्टर्स हैं, उनके काम के लिए पोस्ट करना पड़ता है. तो जो ऑर्गेनिक पोस्ट्स हैं, वो मैं ही करता हूं.''
वैसे, सलमान खान से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बीते दिनों बहुत वायरल हुआ था. बताया जा रहा था कि सलमान खान ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा पोस्ट किया. मगर बाद में उसे डिलीट कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर पर राहत जताई थी चीज़ें लिखी थीं. हालांकि इस पोस्ट के डिलीट होने के बाद सलमान खान बहुत ज़्यादा ट्रोल हुए थे.
सिर्फ यही नहीं इसके पहले भी सलमान खान के कुछ ट्वीट्स को लेकर खबरें बनती आई हैं, लोग उन्हें ट्रोल भी करते आए हैं. मगर अपने इस बयान से सलमान ने उन सभी ट्रोल्स को जवाब दे दिया है.
वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?