अंग्रेजी के नाम पर फैलने वालों को कपिल शर्मा ने लथेड़ दिया है
एक नया वीडियो आया है. मोबाइल कंपनी का. उन सबके लिए जिनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक मोबाइल कंपनी का नया ऐड आया है. और लीड में जानते हैं कौन है? कपिल शर्मा. दिखाया गया कि शूटिंग हो रही है. कपिल भूतन से लड़ रहे हैं. अंग्रेजी न आने के कारण भूत बने एक जूनियर आर्टिस्ट को एक असिस्टेंट टाइप बंदा हौंक रहा होता है. कपिल शर्मा लौटते हैं. और धर के उसको ज्ञान पिलाते हैं. कहते हैं अंग्रेजी-वंग्रेजी ठीक लेकिन अपनी लैंग्वेज के नाम पर काहे तुम्हारा जी पंछाता है. https://www.youtube.com/watch?v=2Nvcnv1jvJI&feature=youtu.be
Advertisement
Advertisement
Advertisement