"मैंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा. उसी के बाद मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिला. हमने भी छाबड़िया से मेरी वैनिटी वैन डिज़ाइन करने को कहा था, जिसके लिए उन्हें फुल पेमेंट भी कर दी थी, मगर कार अभी तक नहीं मिली. हमने शरुआत में इसके लिए EOW में भी कंप्लेन की थी. मुझे खुशी है कि छाबड़िया जैसे लोग पकड़े गए. ऐसे बहुत से लोग हैं जो सफेद कॉलर के नीचे क्राइम करते हैं.''
कपिल शर्मा के साथ साढ़े पांच करोड़ की ठगी की, कपिल ने पुलिस के आगे बयान दर्ज किया
मशहूर कार डिज़ाइनर दीपक छाबड़िया के लिए कपिल ने कहा ये वाइट कॉलर क्रिमिनल हैं.
Advertisement

कपिल ने बीते दिनों जाने-माने कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखा-धड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसे लेकर उनसे पूछताछ की गई है.
कपिल शर्मा ने बीते दिनों फेमस कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इसी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस पहले ही जालसाज़ी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट के एपीआई सचिन वाजे ने गुरुवार को कपिल को इस मामले में बयान देने के लिए बुलाया था. दरअसल, कपिल शर्मा के मुताबिक उन्होंने दिलीप छाबड़िया को अपनी वैनिटी वैन डिज़ाइन करने के लिए पैसे दिए थे. कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें वो वैन अभी तक नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कपिल ने इस वैन के लिए साढ़े पांच करोड़ की पेमेंट की थी. जब कपिल ने दिलीप की गिरफ्तारी के बारे में सुना तो मुंबई कमिश्नर से मुलाकात की. बयान दर्ज करवाने के बाद कपिल ने कहा,
# कौन हैं दिलीप छाबड़िया
दिलीप छाबड़िया डीसी डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं. भारत के कुछ नामचीन कार डिज़ाइनर्स में से एक हैं. इन्होंने ही पहली स्पोर्ट्स कार को डिज़ाइन किया था. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई फिल्मी हस्तियों की कारें उन्होंने डिज़ाइन की है. कार के साथ वो वैनिटी वैन भी डिज़ाइन करते हैं.
# 28 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे दिलीप छाबड़िया
दिलीप छाबड़िया को बीते साल 28 दिसंबर 2020 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. दिलीप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
# मल्टीपल कार रजिस्ट्रेशन का रैकेट चलाने का आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने दिलीप छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की है. दिलीप छाबड़ा पर मल्टीपल कार रजिस्ट्रेशन का रैकेट चलाने का आरोप है. पुलिस ने उनके पास से लगभग 75 लाख रुपये की कीमत वाली एक हाईएंड स्पोर्ट कार जब्त की है. ये कार इंद्रमल रमानी के नाम से तमिलनाडु के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement