The Lallantop

अफगान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना के कैंप पर बड़ा अटैक, 7 PAK सैनिकों की मौत

Pakistan-Afghanistan Suicide Attack: अफगानिस्तान बॉर्डर पर मौजूद पाकिस्तान के एक मिलिट्री कैंप को निशाना बनाया गया है. इसमें 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि 13 पाकिस्तानी सैनिक घायल हैं. हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
हाल में दोनों देशों के बीच कई बार हो चुकी है गोलाबारी. (वीडियो ग्रैब)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों के अस्थायी सीजफायर के बावजूद एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. आत्मघाती हमले में अफगानिस्तान बॉर्डर पर मौजूद पाकिस्तान के एक मिलिट्री कैंप को निशाना बनाया गया है. इसमें 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि 13 पाकिस्तानी सैनिक घायल हैं. हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ बताया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पाकिस्तान में अफगान बॉर्डर पर आत्मघाती हमला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान बॉर्डर पर उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली जिले में पाकिस्तानी आर्मी का एक कैंप मौजूद है. एक सुसाइड बॉम्बर ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलिट्री कैंप में घुसा दी, जिससे तेज धमाका हुआ. इसी दौरान दो अन्य हमलावरों ने मिलिट्री कैंप में घुसने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने दोनों को गोली मार दी. 

Advertisement
किसने किया हमला?

खबर लिखे जाने तक किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े सुसाइड अटैकर्स ने किया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें पाकिस्तानी आर्मी के कैंप से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान ने कहा , '58 मारे', पाकिस्तान बोला- 'हमने 200 मार दिए', दोनों के बीच चल क्या रहा है?

कैसे शुरू हुआ तनाव?

दोनों देशों के बीच हालिया तनाव की शुरुआत 9 अक्टूबर से हुई. इस दिन पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए काबुल पर हवाई हमले किए. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने TTP के ठिकानों पर हमला किया था. तालिबान ने पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा की थी.

Advertisement

इसके जवाब में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सेना ने डूरंड लाइन (पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर) के पास जवाबी कार्रवाई की. अफगानिस्तान का दावा है कि इन हमलों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए. अफगानिस्तान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की 25 मिलिट्री पोस्ट उसके नियंत्रण में आ गईं.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर, सुबह ही कंधार में 15 लोगों की जान गई थी

इसके बाद 15 अक्टूबर की सुबह पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण में कंधार प्रांत पर एयरस्ट्राइक की. इसमें कम से कम 15 आम लोगों की जान गई. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा. लेकिन इसी दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों के लिए अस्थायी सीजफायर का ऐलान हुआ.

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से इस बार भिड़कर गलती तो नहीं कर दी?

Advertisement