The Lallantop

'रिटायरमेंट का समय आ गया...', कोहली और रोहित के खराब कमबैक पर बुरी तरह नाराज हो गए फैन्स

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वापसी से अपने फैंस को काफी निराश किया. लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित केवल 8 रन बन सके, वहीं कोहली खाता भी नहीं खोल सके.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट एक्टिव में हैं. (Photo- PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी से अपने फैंस को काफी निराश किया. लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित केवल 8 रन बन सके, वहीं कोहली खाता भी नहीं खोल सके. इस सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर पर सवाल उठ रहे थे. यह सीरीज दोनों के लिए बहुत अहम थी. खराब शुरुआत के बाद अब दोनों की संन्यास की मांग उठ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोहली और रोहित नहीं कर पाए कमाल

कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए जबकि रोहित (08) को जोश हेजलवुड ने आउट किया. जिस तरह से दोनों आउट हुए उसने उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए. 

तुषार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, 

Advertisement

मैच से पहले रोहित और कोहली के लिए जो पीआर किया गया वो उन दोनों की पारी से भी ज्यादा था. इसी कारण टेस्ट क्रिकेट में बिना रोहित और कोहली के हमारी कामयाबी कई फैन क्लब को अच्छी नहीं लगती.

मृदुल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा ने कि इस तरह प्रदर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी पड़ सकता है. उन्होंने लिखा, 

ऐसा प्रदर्शन टीम के लिए गंभीर के फैसलों को सही साबित करता है. मुझे यकीन है कि वो टीम के टॉप ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडर चाहते हैं.

Advertisement

 

देबाशीष डे नाम के यूजर ने विराट औऱ रोहित के संन्यास की मांग कर दी. उन्होंने लिखा,

ऑस्ट्रेलिया ने RO-KO को दीवाली का गिफ्ट दे दिया. मानो या न मानो, पर विराट और रोहित को संन्यास ले लेना चाहिए.   

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास का समय करीब है. गौतम गंभीर बहुत परेशान दिख रहे हैं. 

एक और यूजर ने अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा, 

यह बहुत पेनफुल है. अब समय है कि टीवी बंद कर दिया जाए. 

मैच में क्या हुआ?

रोहित और कोहली के बाद नए कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. यही हाल श्रेयस अय्यर का भी रहा. वो 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर जोश फ‍िलिप को कैच थमा बैठे. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब केएल राहुल (03) और अक्षर पटेल (14) बनाकर क्रीज पर थे. बारिश के कारण मैच को अब 26 ओवर का कर दिया गया है.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement