अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच तनातनी की खबरें अब थम जाएंगी.
कुछ दिनों से ये खबर उड़ रही थी कि अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच तनातनी हो गई है. इस तनातनी की वजह 'द कपिल शर्मा शो' का एक एपिसोड बताया जा रहा था. जिसमें अक्षय कुमार सारा अली खान और आनंद एल राय के साथ 'अतरंगी रे' फ़िल्म की प्रमोशन के लिए गए थे. जो लोग कपिल का शो देखते हैं उन्हें मालूम होगा कपिल अक्सर अपने गेस्ट्स से पब्लिक के हवाले से सवाल पूछते हैं. अक्षय से भी कपिल ने जनता के नाम से सवाल पूछे. इस पर अक्षय ने कपिल से कहा कि वो अपने ही सवाल पब्लिक के नाम पर पूछ रहे हैं. इस पर हाज़िर जवाबी के लिए मशहूर कपिल ने फ़ौरन उनके नरेंद्र मोदी वाले इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुए कहा,
आपने भी एक बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू किया था, मैं नाम नहीं लूंगा. आप उनसे पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर.”
अक्षय ने कपिल पर दबाव बनाया कि जिस पॉलिटिशियन की बात हो रही है, वो उनका नाम लें. अक्षय ने कहा-
”अगर असली बंदा है तो नाम ले”.
मगर कपिल शर्मा ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. यहां तक सब कुछ हंसी-मज़ाक में चल रहा था. यही मज़ाक बाद में कपिल और अक्षय के बीच के विवाद की जड़ बताया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मुताबिक अक्षय कुमार ने चैनल से गुज़ारिश की थी कि टेलीकास्ट से ये वाला हिस्सा काट दिया जाए. चैनल ने तब अक्षय की बात मान ली. लेकिन कुछ दिन बाद ये क्लिप सोशल मीडिया पर लीक होकर वायरल हो गई. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये बात अक्षय कुमार को कतई नागवार गुज़री. अक्षय ने इसे कपिल शर्मा शो टीम और सोनी चैनल का विश्वासघात बताया. इसीलिए अक्षय ने अपनी 18 मार्च को रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाने से इन्कार कर दिया. कपिल की 'बच्चन पांडे' टीम के साथ शूट पोस्टपोन कर दी गई. अपने और अक्षय कुमार के बीच विवाद की खबरों को थामते हुए 8 फ़रवरी को कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
दोस्तों, मीडिया में मेरे और अक्षय पाजी के बारे में छपी सारी खबरें पढ़ रहा था. मैंने अभी पा जी से बात करके सब कुछ सॉर्ट कर लिया है. थोड़ा मिस कम्युनिकेशन था और कुछ नहीं. सब कुछ ठीक है और बहुत जल्द हम बच्चन पांडे एपिसोड शूट के लिए मिलने वाले हैं. वो मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी भी नाराज़ नहीं हो सकते. शुक्रिया.
कपिल अपने इस ट्वीट में कम के कम ये बात तो स्वीकार कर रहे हैं कि कुछ मिस-कम्यूनिकेशन हो गई थी. मगर अच्छी बात ये है कि अब ये मामला सुलट चुका है. चलिए अच्छा है मामला सुलट गया. क्योंकि अगर अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो पर नहीं जाते तो 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन पर असर पड़ता. क्योंकि द कपिल शर्मा शो, इंडिया का बेहद पॉपुलर कॉमेडी शो है. उसे हर उम्र वर्ग के लोग देखते हैं. कपिल के शो पर जाने से स्टार्स की फिल्म के बारे में ज़्यादा लोगों को पता चल पाता है. जितने ज़्यादा लोगों को फिल्म की रिलीज़ का पता रहेगा, उतने ज़्यादा लोग वो फिल्म देखेंगे. वहीं जब भी अक्षय कुमार कपिल के शो पर आते हैं, तो उनके शो की TRP भी अच्छी आती है. यानी इस तनातनी से दोनों का ही नुकसान होता. लेकिन अब तो कपिल ने बता ही दिया है कि अक्षय जल्द 'बच्चन पांडे' की शूट के लिए आने ही वाले हैं. बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फरहाद सामजी ने. और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला.