The Lallantop

"थके हैं हारे नहीं", "एक साल और लड़ सकते हैं", नए साल में पुतिन और जेलेंस्की के तीखे तेवर

Putin-Zelensky on Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने नया साल शुरू होने से पहले 21 मिनट का भाषण जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन कमजोर शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा. वहीं पुतिन ने भी कहा कि हमें जीत पर पूरा भरोसा है. इधर रूस ने पुतिन के आवास पर कथित हमले का वीडियो जारी किया है.

Advertisement
post-main-image
जेलेंस्की और पुतिन दोनों ने नए साल में युद्ध को लेकर तीखे तेवर दिखाए. (Photo: File/ITG)

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कोशिशों के बीच नए साल के मौके पर दोनों देशों ने फिर एक बार तीखे तेवर दिखाए हैं. जहां जेलेंस्की ने कहा कि वह भले ही थक गए हों, लेकिन हार नहीं मानेंगे. वहीं पुतिन ने भी कहा कि भले एक साल युद्ध और खिंच जाए, लेकिन जीतेगा रूस ही. यूक्रेन के राष्टपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नया साल शुरू होने से पहले शांति वार्ता पर अपनी शर्तें रखीं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन कमजोर शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा. कोई भी समझौता देश के भविष्य की कीमत पर नहीं होना चाहिए. वहीं पुतिन ने भी नए साल के मौके पर देश को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस युद्ध में रूस ही जीतेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने नए साल से ठीक पहले टीवी पर 21 मिनट का भाषण जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि चार साल के युद्ध के बाद यूक्रेनी लोग थक चुके हैं. बताया कि दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी ने यूक्रेनी शहरों पर जो कब्जा किया था, यह उससे भी ज्यादा लंबा युद्ध है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि थकने का मतलब यह नहीं है कि यूक्रेन सरेंडर कर देगा. जेलेंस्की ने अपने भाषण में कहा,

यूक्रेन क्या चाहता है? शांति? हाँ। किसी भी कीमत पर? नहीं. क्या हम थके हुए हैं? बहुत. क्या इसका मतलब यह है कि हम आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हैं? जो कोई भी ऐसा सोचता है वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है. कमजोर समझौतों पर किया गया कोई भी हस्ताक्षर केवल युद्ध को बढ़ावा देगा. मेरा हस्ताक्षर एक मजबूत समझौते पर होगा. अभी हर बैठक, हर फोन कॉल, हर फैसला इसी बारे में है. एक मजबूत शांति हासिल करने के लिए - एक दिन, एक सप्ताह या दो महीने के लिए नहीं, बल्कि सालों तक शांति के लिए.

Advertisement
zelensky speech on new year
Photo: X
“शांति समझौता लगभग तैयार”

जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि शांति समझौता लगभग 90 फीसदी तैयार है. और उस 10 फीसदी में सब कुछ शामिल है, जो शांति और यूक्रेन और यूरोप का भाग्य निर्धारित करेगा. इधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अपने नए साल के भाषण में युद्ध पर बात की. उन्होंने फ्रंट लाइन पर मौजूद सैनिकों से कहा कि मॉस्को को अब भी विश्वास है कि वह जीतेगा, भले ही संघर्ष एक और साल तक खिंच जाए. पुतिन ने रूस के जवानों और कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आप पर और हमारी जीत पर पूरा विश्वास है.

शांति में कहां फंसा है पेंच?

मालूम हो कि अमेरिका और कई अन्य देश मिलकर रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, दोनों का दावा है कि शांति समझौते पर 90% सहमति बन चुकी है. बस कुछ मुद्दों पर ही असहमति रह गई है. इंडिया टुडे के मुताबिक रूस ने फिलहाल यूक्रेन के लगभग 19% हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जो कि मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन के इलाके हैं. रूस चाहता है कि यूक्रेन पूर्वी डोनबास इलाके के उन हिस्सों से पीछे हट जाए, जिन्हें रूसी सेना पूरी तरह से कब्जा करने में नाकाम रही है. वहीं यूक्रेन चाहता है कि फ्रंट लाइनें वहीं जम जाएं जहां अभी वह हैं. ज़ेलेंस्की ने डोनबास से पूरी तरह से यूक्रेनी सेना को हटाने की मांग को "धोखा" बताया है.

putin speech on new year
Photo:X
पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की फुटेज

इधर, रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के घर पर कथित हमले का नया वीडियो जारी किया है. रूसी मीडिया RT ने उस ड्रोन की फुटेज जारी की हैं, जिससे कथित तौर पर पुतिन के आवास में हमले की कोशिश की गई थी. रूसी मीडिया ने फुटेज के साथ दावा किया कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुतिन के आवास पर यूक्रेनी हमले का VIDEO सबूत जारी किया है. उनके आवास पर 6 किलो विस्फोटक चार्ज वाला ड्रोन गिराया गया. यह कोशिश 28 से 29 दिसंबर की रात को की गई थी.

Advertisement

हालांकि यूक्रेन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि रूस ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है, क्योंकि ऐसा कोई हमला हुआ ही नहीं था. अब रूस की तरफ से ड्रोन का वीडियो जारी किया गया है. पुतिन के घर पर हमले की कोशिश की खबरों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था,

रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाने की खबरों से गहरी चिंता है. राजनयिक प्रयास दुश्मनी को खत्म करने और शांति लाने की दिशा में सबसे उचित रास्ता है. हम सभी पक्षों से इन प्रयासों पर फोकस करने और ऐसे किसी भी काम से बचने का अनुरोध करते हैं, जो उन्हें कमजोर कर सकता है.

यह भी पढ़ें- 'पहले भी कई बार....', पाकिस्तान से सीजफायर कराने के दावे पर चीन को भारत का दो टूक जवाब

भारत के अलावा पाकिस्तान और UAE ने भी पुतिन के आवास पर हमले की कोशिश की निंदा की थी. इस पर यूक्रेन ने कहा था कि हमें अमीराती, भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के उन बयानों को देखकर निराशा और चिंता हुई, जिनमें उस हमले के बारे में चिंता व्यक्त की गई थी जो कभी हुआ ही नहीं.

वीडियो: दुनियादारी: पुतिन के घर 91 ड्रोनों से हमला? यूक्रेन ने क्या कहा?

Advertisement