"विकास के घर में अवैध हथियारों को छिपाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी. इस आधार पर 5 जुलाई को पुलिस ने जेसीबी की मदद से विकास के घर की छत, फर्श और दीवारों में छिपे हथियारों को खोजा. इस दौरान छह तमंचे, 25 कारतूस और 15 देशी बम बरामद हुए हैं. इसके साथ ही दो किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ है."घरवालों के नाम पर हथियार लेकर खुद इस्तेमाल करता था विकास कानपुर ग्रामीण एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि विकास ने अपने परिवारवालों के नाम पर एक दर्जन लाइसेंसी हथियार ले रखे थे. हथियार अलग-अलग नाम से रजिस्टर थे लेकिन इनका इस्तेमाल विकास ही करता था. पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे फरार है. उत्तर प्रदेश की पुलिस विकास दुबे की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है. हालांकि अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चला है. 5 जुलाई को दुबे का एक करीबी दयाशंकर अग्निहोत्री पकड़ा गया है. खबरें हैं कि दुबे नेपाल या मध्यप्रदेश भाग गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें बनाई गई हैं.
विडियो- कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद हुए एनकाउंटर में IG और SSP ने कैसे जान बचाई?