The Lallantop

जेसीबी की खुदाई के बाद पुलिस ने विकास दुबे के घर से क्या-क्या बरामद कर डाला?

दीवारों और फर्श ने उगली चीज़ें.

Advertisement
post-main-image
फोटो: इंडिया टुडे
आठ पुलिसवालों का हत्यारा हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अब तक फरार है. पुलिस ने उसे खोजने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है. यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी उसकी खोज खबर ली जा रही है. इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को विकास दुबे के घर से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. हथियारों को खोजने के लिए पुलिस ने विकास दुबे का घर जेसीबी से खोद दिया है. कानपुर पुलिस ने 5 जुलाई की रात को प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी. प्रेस नोट में कहा गया,
"विकास के घर में अवैध हथियारों को छिपाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी. इस आधार पर 5 जुलाई को पुलिस ने जेसीबी की मदद से विकास के घर की छत, फर्श और दीवारों में छिपे हथियारों को खोजा. इस दौरान छह तमंचे, 25 कारतूस और 15 देशी बम बरामद हुए हैं. इसके साथ ही दो किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ है."
घरवालों के नाम पर हथियार लेकर खुद इस्तेमाल करता था विकास कानपुर ग्रामीण एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि विकास ने अपने परिवारवालों के नाम पर एक दर्जन लाइसेंसी हथियार ले रखे थे. हथियार अलग-अलग नाम से रजिस्टर थे लेकिन इनका इस्तेमाल विकास ही करता था. पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे फरार है. उत्तर प्रदेश की पुलिस विकास दुबे की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है. हालांकि अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चला है. 5 जुलाई को दुबे का एक करीबी दयाशंकर अग्निहोत्री पकड़ा गया है. खबरें हैं कि दुबे नेपाल या मध्यप्रदेश भाग गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें बनाई गई हैं.
विडियो- कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद हुए एनकाउंटर में IG और SSP ने कैसे जान बचाई?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement