The Lallantop

कांग्रेस ने बीफ खाने का आरोप लगाया था, अब कंगना ने क्या जवाब दिया है?

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती हैं. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत पर निशान साधा था.

post-main-image
कंगना को BJP ने मंडी सीट से टिकट दिया है. (फाइल फोटो: PTI)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. इस बीच उनके गोमांस (Beef) को लेकर दिए गए पुराने बयानों को लेकर उनपर निशाना साधा जा रहा है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत ने इस पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है,

"मैं गोमांस या किसी दूसरी तरह के रेड मीट का सेवन नहीं करती. ये शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं. अब मेरी छवि को धूमिल करने के लिए ऐसी रणनीतियां काम नहीं करेंगी. मेरे लोग मुझे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती."

क्या है पूरा मामला?

रनौत को भाजपा से टिकट मिलने के बाद उनके X (ट्विटर) पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल है. इस वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, 24 मई 2019 को उनकी टीम ने एक पोस्ट किया था. पोस्ट में लिखा था,

"बीफ या कोई भी दूसरा मीट खाने में कोई दिक्कत नहीं है. ये धर्म से जुुड़ा हुआ मामला नहीं है. ये कोई रहस्य नहीं है कि कंगना ने 8 साल पहले शाकाहार अपना लिया और योगी बनने का विकल्प चुना. वो अभी भी किसी एक धर्म में भरोसा नहीं करतीं. इसके विपरीत उनके (कंगना के) भाई मांस खाते हैं. इससे वो कंगना से कम हिंदू नहीं हो जाते. हम मध्यकालीन युग में नहीं हैं, आज कोई भी अपना धर्म बना सकता है और उसका पालन कर सकता है."

ये भी पढ़ें: कंगना को सुभाष चंद्र बोस के पोते का जवाब- 'नेहरू से मुकाबले के लिए नेता जी का इस्तेमाल गलत'

kangana ranuat tweet on beef
कंगना रनौत का वायरल ट्विट

इस पोस्ट पर उनको तब भी ट्रोल किया गया था. ऐसे ही एक पोस्ट पर उनकी टीम का जवाब आया था. उस पोस्ट में दावा किया गया कि कंगना ने जब घर छोड़ा था तब उनकी मां ने उनसे एक वचन मांगा था. कहा था कि उनका परिवार हिंदू है इसलिए वो बीफ ना खाएं. दावे के अनुसार, इसके बाद रनौत बीफ खाने को लेकर उत्सुक हो गईं. रनौत का मानना था कि बीफ में जरूर कुछ होगा जिसके कारण उनकी मां ने उन्हें इसे खाने से रोका है. इसके बाद उन्होंने बीफ खाया. जो उन्हें पसंद आया और इसके बाद वो नियमित तौर पर बीफ खाने लगीं. ये दावे एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए थे. दावे के अनुसार, कंगना ने ये बातें एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं. जिसपर कंगना की टीम का स्वीकृति भरा जवाब आया था.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इससे पहले 5 अप्रैल को महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती हैं. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत पर निशान साधा. उन्होंने लिखा,

“हिमाचल देवी देवताओं का पवित्र स्थल है. ये देव भूमि है. यहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, ये हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है. इसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है.”

BJP प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने वडेट्टीवार की टिप्पणी पर जवाब दिया और कहा कि यह कांग्रेस की ‘गंदी संस्कृति’ को दर्शाता है. वो मुद्दों पर हमसे नहीं लड़ सकती.

लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

वीडियो: 'गोमांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे', पुराने ट्वीट से कांग्रेस ने कंगना की परेशानी बढ़ा दी!