बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था.
कंगना रनौत और कंट्रोवर्सीज़ का रिश्ता गहराता जा रहा है. कंगना अपनी एक्टिंग के साथ अपने ट्वीट्स और बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. तभी तो एक बार फिर वो दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से उलझ पड़ी हैं. इस बार भी मुद्दा किसान आंदोलन का है. कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की तरीफ करते हुए इन्हें देश के लिए ज़रूरी बताया है. कंगना लगातार अपने ट्वीट में दिलजीत और प्रियंका को मेंशन कर रही हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया,
'प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो, तो सुन तो लो आखिर फार्मर्ज बिल है क्या. या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह''
कंगना यही नहीं रुकीं. उन्होंने एक और ट्वीट किया. लिखा,
''किसानों को प्रोटेस्ट के लिए उकसाने पर लेफ्ट मीडिया दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों की वाहवाही करता रहेगा. प्रो इस्लामिस्ट और भारत विरोधी फिल्म इंडस्ट्री और ब्रैंड्स उनको ऑफर्स की भरमार लगाए रहेंगे. प्रॉब्लम ये है कि पूरा सिस्टम इस तरह से बना है कि भारत विरोधी फलें-फूलें और इस करप्ट सिस्टम के खिलाफ बहुत कम लोग हैं. मुझे भरोसा है कि अच्छाई और बुराई के बीच हर लड़ाई में जादू होगा. बुराई काफी सशक्त हो गई है'.
मंजीत बग्गा नाम के एक यूजर ने आंदोलन को लेकर एक पोस्ट किया तो कंगना उसमें भी चुप नहीं बैंठी. उस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा,
शुक्रिया पाजी लोकल क्रांतिकारी दिलजीत दोसांझ जी को पंजाबी में समझाओ प्लीज़. मुझसे बहुत गुस्सा हो गए थे वो, जब मैंने समझाने की कोशिश की.
कंगना ने एक खबर को री-ट्वीट करते हुए लिखा,
मैंने वही कहा जो आज इंटेलिजेंस कर रही है मगर लोगों ने उस समय ट्रेंड चलाया कि दिलजीत ने कंगना को #$% दिया, जिसका मतलब है दिलजीत ने कंगना का रेप किया, सारे लिबरल्स ने इसे ट्रेंड किया और एक सिंगल औरत का इमोशनली और साइकोलॉजिकली रेप किया और कुछ चियरलीडर्स इस पर तालियां बजा रहे थे...मैंने सबको देखा...
कंगना ने ट्वीट किया,
उनका कहना है कि मैं माफी मांगू. जिसने मुझसे माफी मांगने के लिए कहा उन्हें अब मुझसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि आपके पास दूर तक देखने की क्षमता नहीं है, क्लिएरिटी नहीं है, परसेप्शन नहीं है, इसलिए आप मेरा नाम नहीं ले सकते, मेरे नाम का ट्रेंड नहीं चला सकते और मुझे बीजेपी का स्पोक्सपर्सन नहीं कह सकते. अब माफी मांगो...
खबर के लिखे जाने तक फिलहाल दिलजीत या प्रियंका की तरफ से इन बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था. फिर बात तब और बढ़ी जब कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बुलाया. कंगना ने शब्दों की सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया. दिलजीत भी पंजाबी भाषा में उनका जवाब देते रहे. लोगों ने दिलजीत का सपोर्ट किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी दिलजीत की बातों को सपोर्ट करते हुए किसानों का समर्थन किया था.
मीका सिंह ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया बीते दिनों मीका सिंह ने भी कंगना रनौत को लेकर बात कही थी. उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियों से कहा था कि कंगना पागल हो गई हैं और गलत मंशा से आंदोलन पर टिप्पणियां कर रही हैं. मीका सिंह ने लिखा था कि वह भी कंगना के फैन रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से बुजुर्ग महिला के लिए किए गए कॉमेंट को वह गलत मानते हैं.