The Lallantop

Hurun List में इस 21 साल के लड़के का भी नाम, घरों में डिलीवरी करा कर 3600 करोड़ छाप दिए

ऑनलाइन डिलीवरी एप Zepto के 21 साल के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) लिस्ट में सबसे अमीर युवा हैं. उनके साथी को-फाउंडर आदित पालिचा दूसरे नंबर पर आते हैं.

Advertisement
post-main-image
साल 2021 में कोरोना महामारी के दिनों में कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की डिमांड बढ़ी, जिसके बाद कैवल्य और आदित ने Zepto को शुरू किया. (फोटो- X)

भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी हो गई है. नाम है हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट. लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम टॉप पर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दूसरे नंबर पर हैं. लिस्ट में भारत के सबसे अमीर युवाओं का नाम भी बताया गया है. ऑनलाइन डिलीवरी एप Zepto के 21 साल के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) सबसे अमीर युवा हैं. उनके साथी को-फाउंडर आदित पालिचा दूसरे नंबर पर आते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऑनलाइन डिलीवरी एप Zepto बनाने वाले कैवल्य वोहरा की नेट वर्थ 3600 करोड़ रुपये है. कैवल्य और आदित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए गए थे. लेकिन दोनों ने बाद में कोर्स से ड्रॉप आउट कर दिया और एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ मुड़ गए. साल 2021 में कोरोना महामारी के दिनों में कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की डिमांड बढ़ी, जिसके बाद कैवल्य और आदित ने Zepto को शुरू किया. Zepto भारत में ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट में एक्टिव है. इस सेक्टर में Swiggy Instamart, Blinkit, और Tata ग्रुप का BigBasket भी काम करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैवल्य वोहरा ने 19 साल की उम्र में IIFL वेल्थ द्वारा जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में डेब्यू किया था. तब से वो हर साल इस लिस्ट में फीचर हो रहे हैं. 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत के अरबपतियों की संख्या पहली बार 300 के पार हो गई है. लिस्ट में एंटरटेनमेंट, कॉर्पोरेट, क्विक कॉमर्स जैसे सेक्टर्स के लोग शामिल हैं.

Advertisement
कैवल्य टेक्नोलॉजी से प्रभावित थे 

कैवल्य वोहरा कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले हैं. वो दुबई में पले-बढ़े हैं. उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए 18 साल की उम्र में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम को छोड़ दिया था. अपने दोस्त आदित पालीचा के साथ उन्होंने ‘किरानाकार्ट’ शुरू किया. इसका लक्ष्य 45 मिनट के भीतर ग्रॉसरी डिलीवरी करना था. किरानाकार्ट का ही नाम बाद में Zepto पड़ा. साल 2023 के अगस्त महीने में Zepto को भारत का पहला यूनिकॉर्न और कैवल्य को भारत का सबसे अमीर युवा घोषित किया गया. उस साल कैवल्य की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये थी और वो सिर्फ 20 साल के थे.

kaivalya
कैवल्य का कहना है कि वो लेगेसी बिल्ड करना चाहते हैं.

Uber और Ola जैसे एप्स में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से प्रभावित होकर कैवल्य ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल एक इंटरनेशनल कंपनी में काम करने के बारे में सोचा था. ताकि एंटरप्रेन्योरशिप के गुर सीख सकें और बाद में अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकें. लेकिन इसी बीच उनके दिमाग में Zepto स्टार्ट करने का आइडिया आ गया. इस बारे में उन्होंने अपने पेरेंट्स को भी बताया. ये भी बताया कि वो कॉलेज ड्रॉप कर रहे हैं. सितंबर 2020 में Zepto की स्थापना की. लेकिन इंडस्ट्री में नए होने की वजह से कोई उन्हें बोर्ड मीटिंग्स में सीरियसली नहीं लेता था.

एक इंटरव्यू में कैवल्य और आदित के मेंटॉर नेक्सस वेंचर पार्टनर्स के वाइस प्रेसिडेंट सुवीर सूजन बताते हैं,

Advertisement

“कैवल्य और आदित को शुरू में ही अच्छी सलाह मिली और उन्होंने सफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वो हमेशा से सेल्फ अवेयर रहे हैं और चीजों को मैच्योरिटी से संभालते हैं. दोनों एक्सपीरियंस की कमी को पूरा करने के लिए खुद को सही लीडर्स के साथ रखते हैं.”

zepto
कैवल्य और आदित.

इतनी बड़ी कंपनी बनाने और भारत में युवा अमीरों की लिस्ट में फीचर होने के बाद भी कैवल्य की मां आज भी उनसे कॉलेज की पढ़ाई में वापस जाने की बात करती हैं. लेकिन कैवल्य इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि वो लेगेसी बिल्ड करना चाहते हैं.

अडानी टॉप पर

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले गौतम अडानी (62) और उनके परिवार की कुल संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति में पिछले एक साल की अवधि में 95 प्रतिशत का उछाल आया है. साल 2020 में अडानी इसी लिस्ट में चौथे नंबर पर थे.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 10.14 लाख करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर HCL के शिव नाडर का नाम है. उनकी कुल नेट वर्थ 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये है. चौथे स्थान पर साइरस पूनावाला का नाम आता है. उनकी नेट वर्थ 2 लाख 89 हजार 900 करोड़ रुपये है. पांचवें स्थान पर सन फार्मा के दिलीप संघवी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2 लाख 49 हजार 900 करोड़ रुपये है. लिस्ट में कुल 1,539 भारतीयों का नाम शामिल किया गया है. इन सभी की संपत्ति 1,000 करोड़ से अधिक है.

वीडियो: खर्चा पानीः 24 साल की उम्र में 30,000 करोड़ का धंधा खड़ा करने वाले इन दो लड़कों को जानते हैं?

Advertisement