The Lallantop

बिहार: शराबबंदी के बावजूद रात में शराब पीते हैं जीतन राम मांझी और पुलिस पकड़ती भी नहीं है!

Jitan Ram Manjhi ने Bihar में शराबबंदी की समीक्षा की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा है कि शराब के कारण गरीब तबके के लोगों को जेल भेजा जा रहा है. जबकि वो रात में सबके साथ शराब पीते हैं और पुलिस उनको नहींं पकड़ती.

Advertisement
post-main-image
RJD ने जीतन राम मांझी की गिरफ्तारी की मांग की है. (फाइल फोटो: PTI)

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी रात में शराब पीते हैं. और पुलिस उनको पकड़ती भी नहीं है. ऐसा खुद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने कहा है. पत्रकारों ने उनसे बिहार की शराब नीति के बारे में सवाल पूछा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब विवाद होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा,

"जब शराबबंदी का निर्णय लिया गया तो हम साथ थे. तो इसको खराब कैसे कहें. लेकिन उसको लागू कराने में गड़बड़ी हो रही है. गरीब तबके के लोग पाव भर (250 ग्राम) शराब का भी सेवन कर लें तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. और दूसरी तरफ हजारों-लाखों लीटर की तस्करी करने वालों को छोड़ा जा रहा है. और दूसरी बात, हम सभी सफेदपोश रात में जब शराब पीते हैं तो हमको नहीं पकड़ा जाता है. बात साफ है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: जीतनराम मांझी- मुसहर समुदाय के पहले केंद्रीय मंत्री, कभी नीतीश कुमार की JDU में खलबली मचा दी थी

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात की. उन्होंने कहा,

"नीतीश कुमार को मैंने कई बार कहा... और धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इसकी तीन बार समीक्षा की थी. नीतीश कुमार रियलिस्टिक आदमी हैं. अब हम कहना चाहते हैं कि उन्हें चौथी समीक्षा करनी चाहिए. वो देखें कि गरीब लोग कितने प्रताड़ित हैं. गरीब तबके के 4 से 5 लाख के लोग विभिन्न मामलों में कोर्ट-कचहरी का चक्कर काट रहे हैं और जेल में हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए."

Advertisement
गिरफ्तारी की मांग

जीतन राम मांझी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद RJD ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि गरीब लोगों को पकड़ा जाता है. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि वो शराब पीते हैं. वीरेंद्र ने आगे कहा कि जीतन राम मांझी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि इन ‘वॉइट कॉलर’ वालों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही.

कुछ रोज पहले ही जीतन राम मांझी ने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार में न्यायाधीश, वकील, डीएम, एसपी और दारोगा शराब पीते हैं.

वीडियो: जमघट: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में कौन सा किस्सा सुनाया?

Advertisement