झारखंड के गिरिडीह में होली के जश्न के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई (Jharkhand Holi Violence). इस दौरान कुछ लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया. ये झड़प तकरीबन 1 घंटे तक चली. जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर किया. हालांकि, इस झड़प में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है.
झारखंड में होली के जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसा, गाड़ियों में लगाई आग
Giridih Holi Violence: विवाद तब शुरू हुआ, जब होली का जुलूस एक संकरी गली से गुजरा. इसके बाद दो अलग-अलग समुदायों के सदस्यों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया, जो तेजी से हिंसा में बदल गया. इस झड़प में कई वाहनों को आग लगा दी गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 14 मार्च को गिरिडीह के घोड़थंभा चौक के पास ये झड़प हुई. विवाद तब शुरू हुआ, जब होली का जुलूस एक संकरी गली से गुजरा. इसके बाद दो अलग-अलग समुदायों के सदस्यों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया, जो तेजी से हिंसा में बदल गया. इस झड़प में कई वाहनों को आग लगा दी गई. गिरिडीह के SP बिमल कुमार ने ANI को बताया,
‘हमने इसमें (झड़प में) शामिल कुछ उपद्रवियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. शुक्र है कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. SP बिमल कुमार ने बताया कि पुलिस बल के सदस्यों के साथ जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके में शांति बहाल करने में मदद की. वहीं, गिरिडीह SDM अनिमेष रंजन ने बताया कि शुक्रवार, 14 मार्च देर शाम तक शांति बहाल हो गई. उन्होंने कहा,
‘स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. हमने तेजी से काम किया. मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल पहले से ही इलाके में मौजूद थे. समय रहते सब कुछ नियंत्रित कर लिया गया और इस समय चिंता की कोई बात नहीं है.’
इस मामले को लेकर उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी का कहना है कि हिंसा को भड़काने में “असामाजिक तत्वों” की भूमिका हो सकती है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में होली जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर हमला, ओवैसी बोले- एक्शन लें फडणवीस
BJP नेता ने दी प्रतिक्रियाइस घटना पर झारखंड के BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,
‘लोगों को होली पर रंग खेलना चाहिए और अगर कोई उन पर हमला करता है, तो यह बेहद चिंताजनक है. सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बात करती है, लेकिन कुछ नहीं कर रही है.’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर राजनीति करने के बजाय स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए.
वीडियो: बहराइच हिंसा: युवक की मौत के बाद देर रात जारी रही हिंसक झड़पों से जिले में तनाव