The Lallantop

एयरफोर्स जवान ने अपनी मां का सिर पहले फर्श पर पटका, फिर गला घोंट कर हत्या कर दी!

Haryana के झज्जर में एयरफोर्स के एक जवान पर अपनी 58 साल की मां की हत्या करने का आरोप लगा है. जवान फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी तलाश में जुटी है. बहुत बेरहमी से हुई इस हत्या को लेकर क्या-क्या पता लगा है?

Advertisement
post-main-image
जवान ने अपनी मां को बहुत बेरहमी से मारा (सांकेतिक फोटो- आजतक)

हरियाणा में एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के बेटे पर ही लगा है जो एयरफोर्स का जवान है. बेटे पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपनी मां का सिर बार-बार फर्श पर पटका और फिर एक दुपट्टे से मां का गला घोंट दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी प्रवीण (35) की तलाश में जुटी है. प्रवीण आखिरी बार शनिवार, 20 जुलाई को दिखा था. उसके बाद से फरार है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना हरियाणा के झज्जर के मातनहेल गांव की है. मृतक महिला की पहचान 58 साल की कृष्णा के तौर पर हुई है. बुजुर्ग महिला का शव शनिवार को उनके घर से बरामद हुआ था. आस-पड़ोस के लोगों को जब सुबह से महिला एक बार भी घर के बाहर नहीं दिखी, तब पड़ोस की कुछ महिलाओं ने दोपहर 2 बजे उनके घर में जाकर देखा. घर में महिला का शव बरामदे में पड़ा था. इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना पर इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया, 

Advertisement

‘दुपट्टे से महिला का गला घोंटा गया है. और उनके सिर को कई बार फर्श पर पटका गया है.’

ये भी पढ़ें- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर मोदी सरकार के जवाब ने नीतीश कुमार को बुरा फंसा दिया

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की बहू सुमन अपने सात साल के बेटे के साथ मध्य प्रदेश के मजरा में अपने माता-पिता के घर पर थीं. उन्हें इस घटना की सूचना गांव की प्रधान विजयलता ने दी जिसके बाद सुमन शाम को मातनहेल पहुंच गईं. इस मामले में सुमन ने पुलिस को शिकायत दी है और अपने पति प्रवीण पर ही सास की हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सुमन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनका पति प्रवीण उनसे और अपनी मां से मामूली बातों पर झगड़ने लगता था. सुमन ने शिकायत में आगे बताया, 

‘प्रवीण भारतीय वायुसेना में है और जम्मू में तैनात है. इस साल जनवरी में वह अपने 7 साल के बेटे और सास के साथ पति के पास जम्मू गई थीं. लेकिन, वहां पहुंचने के बाद प्रवीण उनके साथ रोज झगड़ा करता था. सुमन ने बताया कि हम उसके लगातार ताने और हमारे साथ झगड़े के कारण उसे बर्दाश्त नहीं कर पाए. इस वजह से वो अपने बेटे के साथ 10 जून को वापस आ गई और अपने मायके में रहने लगीं. सास झज्जर में ही रह गईं… प्रवीण कुछ दिन पहले ही गांव वापस आया था.'

सुमन की शिकायत पर इंस्पेक्टर दिलबाग ने कहा, 

‘आरोपी प्रवीण की पत्नी सुमन को लगभग पक्का यकीन है कि शनिवार की सुबह किसी बात पर हुए विवाद के बाद प्रवीण ने गुस्से में आकर अपनी मां की हत्या कर दी. हालांकि, ऐसा नहीं पता चला कि वे किसी आर्थिक तंगी में थे. हत्या के पीछे का मकसद उसके गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल पाएगा.’

मामले पर एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रवीण और सुमन के बीच वैवाहिक कलह के कारण मां और बेटे के बीच झगड़ा हो सकता है. अधिकारी ने कहा, 

'फिलहाल प्रवीण मुख्य संदिग्ध है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. हमें जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है. लेकिन, उसका फोन बंद है, जिससे उसे पकड़ना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है.' 

वहीं, आजतक से जुड़े प्रथम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण को एयरफोर्स ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला कृष्णा का शव परिजनों को सौंप दिया गया. सुमन की शिकायत के बाद प्रवीण के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

 

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को झटका, कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं

Advertisement