TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के विरोध में उन्होंने ये इस्तीफ़ा दिया है. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेटर भी लिखा है. उन्होंने बताया, ‘उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर ममता बनर्जी तुरंत कोई सख़्त कदम उठाएंगी.’ उन्होंने लेटर में और क्या लिखा, जानने के लिए देखिए वीडियो.