The Lallantop

50 तोला सोना चुरा ले गए चोर, बाद में लौटा दिया 35 तोला, चोरी की ये कहानी आपको हैरान कर देगी!

चोर ने PRO के घर से चोर ने लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के गहने और कुछ कैश चोरी कर लिए. हालांकि घटना के तकरीबन 15 दिन बाद चोर करीब 35 लाख के गहने वापस घर के अंदर फेंक के चले गए.

Advertisement
post-main-image
जयपुर में चोरी का हैरान करने वाला मामला आया सामने (सांकेतिक फोटो: AI)

जयपुर से चोरी का एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के घर से चोर ने लगभग 50 लाख रुपये के गहने और कुछ कैश चोरी कर लिए. हालांकि घटना के तकरीबन 15 दिन बाद चोर करीब 35 लाख के गहने वापस घर के अंदर फेंक के चले गए. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला जयपुर के गांधीनगर इलाके का है. जहां ऑफ़िसर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर 25 अक्टूबर को घर से बाहर गई हुई थीं. इसी दौरान ऑफिसर के घर पीछे से जाली काटकर चोरों ने तकरीबन 50 तोला सोने का ज़ेवर चुरा लिया. अमृत कौर जब दोपहर के समय वापस लौटीं तो अंदर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला. सामान चेक किया तो पता चला कि 50 तोला सोने के ज़ेवर और 50 हज़ार रुपया गायब थे. उन्होंने घटना की जानकारी गांधी नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश में जुट गई.

फिर शक के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को डिटेन किया. जिसमें एक सफाईकर्मी और एक दंपति शामिल थे. अमृत कौर के मुताबिक 9 नवंबर को थाने में पूछताछ के बीच वह वहां गई और आरोपियों को तंत्र-मंत्र के नाम पर डराने लगी. उन्होंने आरोपियों से कह दिया है कि वो तंत्र-मंत्र के जरिए जान चुकी है कि चोर कौन है और वो उनका चेहरा वह जानती है. इससे डिटेन किए हुए तीनों आरोपी काफी डर गए. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद उन आरोपियों को छोड़ दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ें: पिता ने बेटी को अमेरिका भेजा तो नाराज बॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर गोली मार दी, अरेस्ट

इसके अगले दिन यानी 10 नवंबर की सुबह अमृत कौर को उनके गार्डन में एक पर्स मिला. जिसमें 35 तोला सोना रखा हुआ था. घटना के संदर्भ में गांधीनगर के SHO राजकुमार ने बताया कि 9 नवंबर को सफाई कर्मचारी और उनके परिचित से रात 10 बजे तक पूछताछ की गई. इसके बाद रविवार सुबह 9 बजे लॉन में पर्स मिला, जिसमें करीब 35 तोला सोने के जेवर थे. इसकी सूचना अमृत कौर ने दी तो गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सामान चेक किया तो पर्स में सोने की 2 चेन, 2 मंगलसूत्र, सोने की 6 अंगूठी, डायमंड सेट, सोने की चूड़ियां, टॉप्स, गले का हार और चांदी के कड़े मिल गए. इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस के मुताबिक सोने के दो हार अभी भी गायब है.

Advertisement

बताते चलें कि अब पुलिस एक बार फिर से उन तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

वीडियो: लखीमपुर: चोरी के शक में Dalit नाबालिग को 5 दिनों तक पीटा

Advertisement
Advertisement