RRR के बाद SS Rajamouli सिर्फ एक इंडियन फिल्ममेकर नहीं रह गए. वो एक ग्लोबल फिल्ममेकर बन चुके हैं. यही कारण है कि उन्होंने RRR के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर तफ़्सील से प्लैनिंग की. वो इस फिल्म को ग्लोबल स्टेज पर ही लेकर जाना चाहते थे. फिर जन्म हुआ Varanasi का. फिल्म की लीड कास्ट में Mahesh Babu, Priyanka Chopra और Prithviraj Sukumaran जैसे नाम हैं. 15 नवंबर 2025 के दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र और टाइटल अनाउंस किया गया. उसके बाद से ही माहौल बनने लगा. James Cameron जैसे फिल्ममेकर्स का नाम फिल्म से जुडने लगा. यहां तक कि जेम्स ने इस फिल्म पर काम करने की इच्छा भी जताई. देशभर में डंका बजाने के बाद अब ‘वाराणसी’ विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रही है. खबर आई है कि फिल्म का टीज़र फ़्रांस के एक थिएटर में स्क्रीन किया गया. ऐसा आज तक किसी भी इंडियन फिल्म के साथ नहीं हुआ है.
देशभर में बवाल काटने के बाद 'वाराणसी' ने विदेश में भी इतिहास रच दिया!
राजामौली और महेश बाबू की फिल्म ने वो किया जो आज से पहले कोई इंडियन फिल्म नहीं कर पाई थी.


बीती 05 जनवरी को पेरिस के थिएटर Le Grand Rex में ये इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया था. इसे फ़्रांस की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Anna Films ने आयोजित किया था. ले ग्रां रेक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस इवेंट से जुड़ी फुटेज शेयर की, जहां 'वाराणसी' का टीज़र स्क्रीन किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि इस थिएटर में किसी इंडियन फिल्म को आज तक जगह न मिली हो. यहां फीचर फिल्में स्क्रीन हुई हैं. मगर कोई भी इंडियन फिल्म ऐसी नहीं रही जिसकी टीज़र स्क्रीनिंग के लिए इवेंट रखा गया हो.
राजामौली जिस तरह से अपनी फिल्म को मार्केट करना चाहते थे, फिल्म बिल्कुल उसी ट्रैक पर चल रही है. अब अक्खी दुनिया को इसकी रिलीज़ का इंतज़ार है. और हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वाराणसी’ की रिलीज़ डेट बाहर आ गई है. सोशल मीडिया पर दनादन खबरें चल रही थीं कि ‘वाराणसी’ 09 अप्रैल 2027 के दिन सिनेमाघरों में उतरेगी. यानी इसे राम नवमी से एक हफ्ते पहले रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स ने अपनी ओर से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. वो बस इसी बात पर कायम हैं कि फिल्म 2027 में ही आएगी. फिल्म की बात करें तो दिसम्बर 2025 से इसके दूसरे शेड्यूल का शूट शुरू हुआ. ये शेड्यूल हैदराबाद में शुरू हुआ था. बताया गया कि फिल्म के सबसे अहम और सबसे इमोशनल सीन्स वहीं शूट किए जाएंगे.
वीडियो: राजामौली की ‘वाराणसी’ पर टाइटल विवाद गहराया, दो अलग स्पेलिंग्स ने मामला उलझाया!
















.webp?width=120)





