The Lallantop

इजरायल की एयरस्ट्राइक से गाजा में 35 की मौत, हमास ने अमेरिका को बताया जिम्मेदार

Israel इस समय गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी हिस्से में ऑपरेशन चला रहा है. UN का टॉप कोर्ट इजरायल से कह चुका है कि वो इस ऑपरेशन को ना चलाए.

post-main-image
Rafah में Israel की एयरस्ट्राइक. (फोटो: AFP)

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि गाजा के राफा शहर में इजरायली एयरस्ट्राइक (Israel Airstrike Rafah) के चलते कम से कम 35 लोग मारे गए हैं. यह एयरस्ट्राइक उस कैंप पर हुई, जहां इजरायल-हमास युद्ध के चलते विस्थापित हुए लोगों ने शरण ले रखी थी. इजरायल की तरफ से ये एयरस्ट्राइक तब की गई, जब कुछ ही घंटों पहले हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे थे. हमास ने कई महीनों के बाद इस तरह का हमला किया था.

राफा से आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि जिस कैंप पर एयरस्ट्राइक हुई, उसके आसपास आग की लपटें उठ रही हैं. इस हमले को लेकर इजरायल का कहना है कि उसकी वायुसेना ने हमास के एक ठिकाने को निशाना बनाया था और हमला इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर किया गया.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की तरफ से ये भी कहा गया कि इस हमले में उन्होंने हमास के वेस्ट बैंक चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया है. साथ ही साथ IDF ने ये भी कहा कि वो उस बात से अवगत हैं कि हमले के चलते इलाके में आग लगी और इस आग के कारण कई नागरिकों को नुकसान पहुंचा है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इधर, फिलिस्तीनी रेड क्रेसेंट सोसाइटी का कहना है कि इस हमले के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. संस्था की तरफ से कहा गया है कि सर्च ऑपरेशन चल रहा है, अभी भी कई लोग लपटों में फंसे हैं.

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने इस हमले को नरसंहार बताया है. जुहरी ने कहा है कि इस 'नरसंहार' के लिए अमेरिकी जिम्मेदार है क्योंकि वो इजरायल को पैसा और हथियार मुहैया करा रहा है.

इससे पहले, हमास ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर रॉकेट दागे थे. इनमें से ज्यादातर रॉकेट को इजरायल ने हवा में ही नष्ट कर दिया था. हालांकि, मीडिया में खबरें चलीं कि हमास के इस हमले के चलते तेल अवीव में दो महिलाओं को चोटें आईं.

ये भी पढ़ें- Israel या Hamas? गाजा में भारतीय कर्नल की मौत का जिम्मेदार कौन?

इस हमले को लेकर हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी दी थी. हमास के मिलिट्री विंग की तरफ से कहा गया था कि यह हमला इजरायल के 'जायनवादी नरसंहार' का जवाब है.

इससे पहले खबरें आई थीं कि 26 मई को इजरायल की एक और एयरस्ट्राइक में 5 फिलिस्तीनी मारे गए थे. यह एयरस्ट्राइक भी राफा में हुई थी.

इजरायल इस समय गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी हिस्से में ऑपरेशन चला रहा है. इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र के टॉप कोर्ट ICJ ने 24 मई को इजरायल से कहा था कि वो इस ऑपरेशन को तुरंत रोक दे क्योंकि इससे क्षेत्र में जो मानवतावादी संकट बना हुआ है, वो और गहरा जाएगा. 

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल की आजादी का भारत से क्या कनेक्शन था?