The Lallantop

फिलिस्तीन पर 10 बड़े देशों के एलान से पहले इजरायल ने गाजा में गिराए बम, 60 की ले ली जान

Israel-Hamas War: Gaza में यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्रिटेन और कनाडा समेत 10 बड़े देश सोमवार को औपचारिक रूप से एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
इजरायली हमलों में अब तक करीब 65 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

इजरायल ने गाजा सिटी और गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं. शनिवार, 20 सितंबर को हुए इजरायली हमले में कम से कम 60 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्रिटेन और कनाडा समेत 10 बड़े देश सोमवार को औपचारिक रूप से एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने गाजा शहर में ऊंची इमारतों को निशाना बनाकर अपना ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है. सेना का अनुमान है कि उसने पिछले दो हफ्तों में गाजा सिटी के 20 टावर ब्लॉक ध्वस्त कर दिए हैं. इजरायली मीडिया के अनुसार, सेना का यह भी मानना ​​है कि सितंबर की शुरुआत से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं.

वहीं, हमास का कहना है कि लगभग 3 लाख लोग वहां से चले गए हैं और लगभग 9 लाख लोग वहां बचे हुए हैं, जिनमें इजरायली बंधक भी शामिल हैं. मैसेजिंग साइट टेलीग्राम पर हमास ने पहले इजरायली बंधकों की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि गाजा शहर में इजरायल के ऑपरेशन की वजह से बंधकों की जान को खतरा है.

Advertisement
अब तक 65 हजार फिलिस्तीनियों की मौत

हमास का अंदाजा है कि 11 अगस्त के बाद से, इजरायल की सेना ने गाजा शहर में 18 सौ से ज्यादा इमारतों को नष्ट कर दिया है और विस्थापित परिवारों के 13 हजार से ज्यादा तंबूओं को नष्ट कर दिया है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 2023 से चल रही इस लड़ाई में, इजरायल ने करीब 65 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है. हमलों की वजह से गाजा में भुखमरी फैल गई है. जबकि कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है और ज्यादातर आबादी को विस्थापित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हमास खुश, नेतन्याहू आगबबूला; फ्रांस ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए फिलिस्तीन को मान्यता दी

इजरायल का कहना है कि गाजा में भुखमरी के संकट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और इसका ज्यादातर दोष हमास पर है. इजरायली सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमास ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की टीम पर गोलीबारी की. हमास ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इजरायल समर्थित क्रिमिनल गैंग सहायता ट्रकों पर हमला कर रहे हैं और लूटपाट और चोरी कर रहे हैं. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के बाद शुरू हुआ, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बनाए गए. कुल 48 बंधक गाजा में ही बचे हैं और लगभग 20 के जिंदा होने की संभावना है.

वीडियो: दुनियादारी: नरसंहार के आरोपों के बीच इजरायल का गाजा सिटी में नया ग्राउंड ऑपरेशन शुरू

Advertisement