The Lallantop

हमास चरमपंथी इजरायली महिला बंधक से बोला- 'हसीन हो', वीडियो पर संगठन ने सफाई दी

वीडियो में पांच महिला जवानों के हाथ बंधे दिख रहे हैं. ये सभी गाजा बॉर्डर के पास 'Nahal Oz' मिलिट्री बेस में तैनात थीं.

Advertisement
post-main-image
बंधकों के साथ हमास चरमपंथी. (फोटो- वीडियो ग्रैब)

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. तब हमास ने 252 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक भी बनाया था. इनमें से 105 बंधकों को हमास ने अस्थायी समझौते के बाद छोड़ा था. लेकिन अब भी 125 इजरायली नागरिक हमास के कब्जे में हैं. कुछ बंधक मार दिए गए. घटना के सात महीने बाद इजरायल में बंधकों के परिवारों को प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने नया वीडियो जारी किया है. इसमें पांच महिला इजरायली जवान हमास के कब्जे में दिख रही हैं. ये जवान खून से लथपथ दिख रही हैं. वीडियो में हमास का एक चरमपंथी एक महिला को कहता है कि वो खूबसूरत है.

Advertisement

'होस्टैजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' 125 बंधकों के परिवारों का एक समूह है. न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की रिपोर्ट के मुताबिक, बंधकों के परिवार वालों ने कुछ हफ्ते पहले ये फुटेज देखा था. इस हफ्ते इजरायली सेना ने उन्हें इस फुटेज की एक कॉपी दी. ये तीन मिनट का एक एडिटेड वीडियो है. इसमें कई क्लिप्स को जोड़ा गया है. वीडियो में पांचों महिला जवानों के हाथ बंधे दिख रहे हैं. ये सभी गाजा बॉर्डर के पास 'Nahal Oz' मिलिट्री बेस में तैनात थीं. वीडियो में हमास चरमपंथी इन महिला जवानों को धमकाते दिख रहे हैं.

नेतन्याहू पर दबाव बनाने के लिए वीडियो जारी

NYT की रिपोर्ट बताती है कि 125 बंधकों को रिहा करने का मामला अब भी पेंडिंग पड़ा है. बीते कुछ महीनों में इस दिशा में किसी तरह का काम नहीं हुआ है. 21 मई को बंधकों के परिवार वालों ने इजरायल के रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. इनकी मांग थी कि बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ समझौता शुरू करें. परिवार वालों को उम्मीद है कि फुटेज जारी होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर समझौते का दबाव बढ़ेगा.

Advertisement

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'Nahal Oz' मिलिट्री बेस से सात महिला जवानों को बंधक बनाया गया था. इजरायली सेना ने शुरुआती कार्रवाई के दौरान इनमें से एक जवान को रिहा करवा लिया था. वहीं एक जवान मार दी गई थीं. माना जा रहा है कि वीडियो में जो पांच जवान दिख रही हैं, वे अब भी हमास के कब्जे में हैं.

हमास ने वीडियो पर क्या जवाब दिया?

वहीं, हमास ने एक बयान में कहा कि एडिटेड वीडियो में दिखाए गई चीजों की पुष्टि नहीं की जा सकती है. दावा किया कि इजरायली अधिकारियों ने बातचीत का जो अनुवाद किया है, वो भी गलत है. हमास के मुताबिक, इस तरह के ऑपरेशन में ऐसी 'हल्की चोट' लगती है. संगठन ने महिलाओं के साथ किसी भी शारीरिक हमले या उत्पीड़न से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें- इज़रायल के रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को क्यों लताड़ा?

Advertisement

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई कर रहा है. गाजा में स्थिति ऐसी हो गई है कि कई इलाकों में भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है.

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में इजरायली हमले से अब तक 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कम से कम 15 हजार बच्चे हैं. वहीं करीब 80 हजार लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, जंग शुरू होने के बाद से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 512 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमास के मिसाइल हमले में 1139 इजरायली लोगों की मौत हुई थी.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल-हमास जंग पर अमेरिका की जनता क्यों भिड़ गई?

Advertisement