The Lallantop

करण जौहर की फिल्म 'कलंक' की कहानी पता चल गई है

रिलीज़ होने से ठीक पहले इस बड़े विवाद में फंस गई है ये फिल्म.

Advertisement
post-main-image
वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है.
करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'कलंक' अगले दो हफ्ते बाद रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसे खूब देखा जा रहा है लेकिन रेसपॉन्स कुछ खास नहीं है. 'कलंक' का ट्रेलर आने के बाद लोगों को फिल्म की बेसिक कहानी के बारे में जानकारी मिली. ट्रेलर में हमें ये देखने को मिलता है कि आलिया भट्ट (रूप) और सोनाक्षी सिन्हा (सत्या) दोनों ही आदित्य रॉय कपूर (देव चौधरी) से शादी करती हैं. साथ में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित और वरुण-आलिया के बीच भी एक रोमैंटिक एंगल देखने को मिलता है. और ये सब घट रहा है आज़ादी वाले दौर में. इस फिल्म को '2 स्टेट्स' फेम अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है.
दिक्कत कहां आ रही है?
अब फिल्म की इसी कहानी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों को लगा कि ये कहानी किसी किताब से उठाई गई है. हमने थोड़ी तफ्तीश की. इससे पता ये चला कि साल 2000 में 'व्हाट द बॉडी रिमेंबर्स' नाम की एक किताब आई थी. इस किताब को लिखा था भारतीय मूल की अमरीकी राइटर शॉना सिंह बॉल्डविन ने. इस किताब में भी एक रईस घर के एक ऐसे लड़के की कहानी थी, जिसे पहली पत्नी से बच्चा नहीं होता, जिसके बाद उसकी शादी गांव की ही एक लड़की से कर दी जाती है. बाद में इन महिलाओं के बीच अजीब तरह का जटिल रिश्ता बनता है. और ये सब कुछ भी घट रहा है 1947 के आसपास.
फिल्म 'कलंक' के एक सीन में सत्या (सोनाक्षी) के सामने ही रूप (आलिया) की शादी देव (आदित्य) के साथ हो रही है.
फिल्म 'कलंक' के ट्रेलर में सत्या (सोनाक्षी) के सामने ही रूप (आलिया) की शादी देव (आदित्य) के साथ होते दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी लिखी किसने है?
जब किन्हीं दो कहानियों में इतनी समानताएं मिलें, तो सवाल उठना लाज़िमी है. लेकिन एक चीज़ जो कहानी को किताब से उठाए जाने के शक को बढ़ाती है, वो ये कि किताब और फिल्म दोनों के किरदारों के नाम सेम हैं. 'कलंक' की कहानी शिबानी बठीजा ने लिखी है. शिबानी इससे पहले करण जौहर के लिए 'माय नेम इज़ खान' जैसी फिल्म की स्टोरी लिख चुकी हैं. अगर शिवानी के करियर पर नज़र डालें, तो वो अब तक 'कभी अलविदा ना कहना', 'फना' और 'किडनैप' जैसी फिल्में लिख चुकी हैं.
शिवानी की इस कहानी पर करण जौहर के पापा ने जब फिल्म बनाने की सोची थी, वो 2001-02 के बीच की ही बात है. यानी ठीक वही समय जब 'व्हाट द बॉडी रिमेंबर्स' रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन की रेकी करने के लिए यश जौहर एक बार पाकिस्तान भी जा चुके थे. लेकिन अलग-अलग अड़चनों की वजह से तब वो इस फिल्म को नहीं बना पाए. लेकिन अब इसे करण जौहर ने बनाया है.
फिल्म 'कलंक' की महिलाएं. बहार बेगम, सत्या चौधरी और रूप.
फिल्म 'कलंक' की महिलाएं. बहार बेगम, रूप और सत्या चौधरी. (बाएं से दाएं)

फिल्म से जुड़े लोगों का क्या कहना है?
जब इस विवाद के बारे में फिल्म को प्रमोट करने में लगे वरुण धवन से पूछा गया, तो उनका कहना ये था कि कोई भी फिल्ममेकर इतना बेवकूफ नहीं होगा कि कहीं से कहानी कॉपी करे और उनके किरदारों के नाम बदले बगैर फिल्म बना दे. उन्होंने फिल्म और किताब के किरदारों के नामों के बीच समानता को संयोग भर बताया है. अब इस मामले में आगे क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर ये फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी.


वीडियो देखें: फिल्म PM नरेंद्र मोदी के क्रेडिट्स में एक झूठा नाम दिया गया है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement