मुंबई (Mumbai) में एक कैंटीन मैनेजर को कथित तौर पर शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक को खराब दाल परोसना महंगा पड़ गया. विधायक जी दाल में आ रही बदबू के चलते हत्थे से उखड़ गए. पहले तो उन्होंने कैंटीन कर्मचारियों को खूब सुनाया और फिर कैंटीन मैनेजर को बुलाकर उस पर थप्पड़ और घूंसों की बारिश कर दी. पूरा मामला मुंबई के चर्चगेट इलाके के आकाशवाणी MLA कैंटीन का है. इस घटना का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'खराब' दाल के लिए शिंदे के MLA ने कैंटीन मैनेजर को पीटा, बोले- 'जहर दे रहा था तो आरती उतारता'
Shivsena Shinde गुट के विधायक Sanjay Gayakwad ने कैंटीन मैनेजर को दाल का पैकेट सुंघाया. फिर उसके बाद थप्पड़ और घूंसों की बारिश कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शिवसेना शिंदे गुट के संजय गायकवाड़ बुलढाणा विधानसभा से दो बार के विधायक हैं. गायकवाड़ मुंबई के आकाशवाणी MLA आवास में रहते हैं. उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कैंटीन से खाना मंगवाया था. उनका दावा है कि खाना खाने के बाद ही उनको पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हुई. और उल्टी आने लगी. खासकर उनकी शिकायत दाल की गुणवत्ता को लेकर थी.
इसके बाद शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक बनियान पहने और कमर पर तौलिया लपेटे कैंटीन पहुंच गए. कैंटीन में पहुंचकर उन्होंने कर्मचारियों से पूछा कि दाल किसने बनाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक पहले कैंटीन मैनेजर को दाल सूंघाते हैं, फिर गुस्से में उसको थप्पड़ मारते हैं और उसके बाद घूंसा जड़ देते हैं. इससे वह जमीन पर गिर जाता है. जैसे ही वो जमीन से उठता है, विधायक उस पर फिर से थप्पड़ और घूंसा बरसाने लगते हैं.
इस घटना के बाद जब पत्रकारों ने संजय गायकवाड़ पूछा कि क्या उनको अपने बर्ताव पर पछतावा है, तो उन्होंने कहा,
मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. वो मुझे जहर परोस रहा था तो मैं क्या उसकी आरती उतारता. बालासाहेब ने हमें ये नहीं सिखाया है. ये ‘शिवसेना स्टाइल’ है. जब जनता की सेहत का सवाल हो, तो ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें - पिज्जा लेकर पहुंचे युवक से दंपती ने कहा- 'मराठी में डिलीवर कर', नहीं बोल पाया तो पैसे ही नहीं दिए
संजय गायकवाड़ ने आगे बताया कि वो कई बार कैंटीन के संचालकों से ताजा खाना देने की बात कह चुके हैं. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. कैंटीन वाले रोज हजारों लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. और अब इसे सहन नहीं किया जा सकता.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में मराठी पर राजनीति से किसे फायदा?