The Lallantop

IPS का 'घूस मांगने' वाला वीडियो वायरल हुआ तो अफसर ने कहा ट्रैप कर रहा था

वायरल वीडियो में IPS किसी से 25 लाख रुपये मांग रहे.

post-main-image
IPS अनिरुद्ध सिंह (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

एक IPS अफ़सर फ़ोन पर किसी से 25 लाख रुपए मांग रहा है. दूसरी तरफ़ से बोल रहा आदमी कह रहा है दस या बीस भेज देंगे. पुलिस अफसर हंस कर कहता है - कम से कम 25. 

ये वीडियो 12 मार्च को वायरल हुआ, हालांकि कहा जा रहा है कि ये वीडियो लगभग दो बरस पुराना है. इसमें दिख रहे IPS अफसर का नाम है अनिरुद्ध सिंह. वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में एडिशनल एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं.

ख़बर ये है कि वीडियो के वायलर होने के बाद राज्य सरकार ने अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यही नहीं उनकी पत्नी आरती सिंह के ख़िलाफ़ भी जांच शुरू हो चुकी है. आरती भी IPS अफसर हैं और फिलहाल वाराणसी में पुलिस उपायुक्त हैं.  

दरअसल ये विवाद तब भड़क उठा जब विपक्ष ने वीडियो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की. डीजीपी मुख्यालय से एक बयान जारी कर कहा गया है कि वीडियो की जांच की जा रही है. पुलिस महकमा ये भी कह रहा है कि वायरल वीडियो लगभग दो साल पुराना है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी कमिश्नर से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है. 

बिहार के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह 2018 बैच के IPS अधिकारी हैं. लेकिन उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी ने अनिरुद्ध सिंह से फोन पर बात की. अधिकारी ने बताया कि ये तब का है जब वो ASP चेतगंज, वाराणसी में तैनात थे. अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "यह लगभग डेढ़ साल पुराने एक केस से जुड़ा हुआ वीडियो है. जिसमें आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. तब उसे ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई थी. ये सभी बातें आला अफसरों के संज्ञान में हैं. अब इस पुराने वीडियो को किसी ने डेढ़ साल बाद वायरल किया है."

वायरल वीडियो में क्या है?

एसपी का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो एक वीडियो कॉल का है. पूरी बातचीत पढ़िये:

IPS: देखिए लेट करके मत करिए. आज कितना भेज रहे हैं?
दूसरा व्यक्ति: ऐसा है कि आज हम 10 या 20 भेजेंगे.

IPS: नहीं. (हंसते हुए)
दूसरा व्यक्ति: भइया, निकालते हुए शक नहीं होगा लोगों को? दस लाख रुपये जब निकलता है अकाउंट से. अकाउंट में चेक से निकलता है. दिक्कत होती है.

IPS: कम से कम 25. 
दूसरा व्यक्ति: अच्छा.

IPS: आप भेजिए. बाकी मैं तरीका बताता हूं.

इसी वीडियो को शेयर कर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 

"UP में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी. UP की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई."

पत्नी के खिलाफ भी जांच शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने भी बयान जारी किया. मेरठ पुलिस के मुताबिक वीडियो का मेरठ जनपद से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है.

इस पूरे विवाद के बीच यूपी पुलिस मुख्यालय ने अनिरुद्ध सिंह पत्नी और IPS अधिकारी आरती सिंह के खिलाफ भी एक जांच बैठा दी है. पर ये एक अलग मामला है. आरती सिंह वाराणसी में पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर तैनात हैं. उन पर मकान मालिक को किराया न देने का आरोप लगा है. आरती सिंह ने इससे इनकार किया है और कहा है कि फ्लैट का किराया बाकी नहीं है. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने वाराणसी कमिश्नर को इस मामले में भी जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

वीडियो: अतीक अहमद की बहन बोली- अखिलेश यादव ने एनकाउंटर के लिए उकसाया, योगी के मंत्री पर बड़ा आरोप लगा दिया