The Lallantop

जेल में कैदियों के अच्छे व्यवहार का तोहफा, झनकदार आइटम डांस

कर्नाटक की विजयपुरा जेल में हुआ ये कारनामा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कर्नाटक की विजयपुरा जेल में कैदियों की 26 जनवरी बम बम हो गई. देश छुट्टी मना रहा था तो उनको उस छुट्टी से बढ़ कर एंजॉयमेंट मिल रहा था. बार डांसर्स जम कर नाचीं और कैदियों ने उन पर नोट उड़ाए. बताया जा रहा है कि कैदियों के अच्छे व्यवहार का तोहफा देने के लिए ये डांस का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था. अब उसका वीडियो आ गया है मीडिया की मार्केट में. जिसमें एक नृत्यांगना जिस्म पर ढेर सारा मेटल पहन कर नाच रही है. वो मस्त गाना है "नागिन डांस नचना". कैदी बैठे एंजॉय कर रहे हैं. थोड़ी थोड़ी देर में कोई बड़े दिल वाला कैदी उठ कर नोट लुटाने लगता है. पता चलने के बाद महकमे के बड़े अफसर लोग हो गए गुस्सा. डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. कि कैसे ये सब गड़बड़ काम हो गया जेल में? कैदियों के पास इतने पैसे कहां से आए? ये देखो वीडियो https://twitter.com/ANI_news/status/692617781125099520

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement