The Lallantop

नूडल स्नैक के पैकेट पर बिकिनी, हलाल नहीं हराम है!

पैकेट पर औरत का पेट, बिकिनी और 'स्क्वीज मी' लिखा है. हलाल वाला मार्क भी लगा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक नूडल स्नैक है. नूडल स्नैक समझते हो? अबे ऐसा समझो कि मैगी वाली नमकीन. ऑनलाइन मिलता है. नाम है बिकिनी, इसके पैकेट पर एक औरत की फोटो है. बिकिनी पहने. और तो और पैकेट पर लिखा है 'स्क्वीज मी'. आपके यहां न मिलेगा. इंडोनेशिया में मिलता है. 13118001_834733086632338_182945053_n खूब वर्ड प्ले किए हैं, एक्सक्यूज को स्क्वीज मी और बिकिनी जो है न, वहां चलने वाले चावल के नूडल्स को कहते हैं, उससे उठा लिए हैं. शब्दों का हेरफेर टाइप्स मामला है.
तो हुआ क्या ये जानो. लोग भड़क गए, खूब संस्कारी लोग हैं उधर भी. इंडोनेशिया तो वैसे भी मुसलमानों की संख्या के लिए दर फेमस है. बोले, छी: पोर्नोग्राफी को बढ़ावा है, हटाओ मार्केट से. बनाने वाले 'हलाल' का निशान भी लगा दिए हैं इस पर. ये भी चोट्टई है. हटाओ इसको. इस्लामिक लॉ के मुताबिक़ नहीं है ये. हलाल का निशान भी फर्जीवाड़ा है.
समाज में इसके कारण खराबी फ़ैल रही थी. तो अथॉरिटीज अब नूडल बनाने वाले को खोजने निकल पड़ी हैं. अभी मिला तो नहीं था. मिल जाए तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जावेगा. धरम-हलाल वाला हमको तो नहीं पता. वो हमारे लिए आउट ऑफ सिलेबस पड़ता है. पर स्नैक्स है, नूडल्स हैं तो सीधे बेच दो. टेस्ट है तो आदमी खाएगा ही न. हर चीज में औरतों की बॉडी को काहे धंसा देते हैं लोग. मने किसी और तरीके से न बिक जाएगी तुम्हारी चीज? कल को मैगी वाले नूडल्स की जगह पैकेट पर क्लीवेज बना दें तो हम उस वजह से थोड़े खाएंगे? हमारे इंदौर में बहुत सेव-नमकीन बनती है. बहुत फेमस है. पर इसलिए फेमस नहीं है कि उस पर किसी का पेट बना हो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement