इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का आईपीओ आ चुका है. IPO का शेयर बाजार में तगड़ा असर है. इसमें एक वजह तो है लोगों का ये समझना कि ये IPO नुकसान में नहीं जाएगा. क्योंकि आम धारणा है कि रेलवे कभी नुकसान में क्यों ही जाएगी. सरकार इस इशू के तहत 12.6 % हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है जिससे सरकार को 645 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. IPO क्या है इस बारे में मेरे साथी दर्पण पहले ही डिटेल में बता चुके हैं.
IRCTC के शेयर में ऐसा क्या है जो 2 करोड़ शेयर्स के लिए 25 करोड़ आवेदन आए हैं
फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर हो गई है.

IRCTC को मार्केट में जिस तरह का तगड़ा स्वागत मिला है वो कम ही कंपनियों को नसीब हुआ है
# कित्ता तगड़ा असर है बाज़ार में
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटी) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को शेयर बाज़ार के खिलाड़ियों ने एकदम से लपक लिया है. सबको इसमें अच्छा मौक़ा दिखाई दे रहा है. निवेशकों ने IPO में गहरा भरोसा जताया है. और यही भरोसा है कि आईपीओ के साथ लोगों की इच्छाएं भी उसेन बोल्ट की माफ़िक सरपट दौड़ रही हैं.
3 अक्टूबर गुरुवार को बोली का आख़िरी दिन था. अंतिम दिन इसे 111.91 गुना तक सब्सक्राइब किया गया. शेयर बाजारों के पास शाम 6.45 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर्स को खरीदने के लिए 25 करोड़ बोलियां प्राप्त हुईं. इसको ऐसे समझिए कि IRCTC ने जनता से मांगा 1 रुपया. और वो 1 रुपया देने के लिए 112 लोग तैयार खड़े हैं.
# क्या है खेल कहानी
कंपनी 645 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लाई है. शेयर मार्केट के आंकड़े बता रहे हैं कि संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना सब्सक्रिब्शन मिला है. IPO को मंगलवार तक 3.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. बुधवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार बंद थे. कंपनी के IPO के लिए कीमत 315 से 320 रुपये तय की गई है.
ये वीडियो भी देखें: