The Lallantop

सनरूफ से बाहर निकल 'प्राउड फील' कर रहा था, सामने लोहे का बैरियर आया और सिर...

बेंगलुरु से एक वीडियो आया है. प्राउड फील लेने के चक्कर में एक लड़का कार की सनरूफ से बाहर निकला. लेकिन उसका सिर रास्ते में लगे लोहे के बैरियर से टकरा गया. इस वजह से लड़के के सिर में गंभीर चोट आई है. हालांकि गनीमत रही कि उसकी जान नहीं गई.

Advertisement
post-main-image
लड़के का सिर रास्ते में लगे बैरियर से टकरा गया. (तस्वीर-X)

कार में सनरूफ रौशनी और हवा के आवन-जावन के लिए दी जाती है. लेकिन कई लोगों के लिए ये बस अमीरी, रुतबा और रौब दिखाने का जरिया बनकर रह गई है. और कुछ को ये फिल्मी स्टाइल में मौज-मस्ती करने का जरिया लगती है. न समय देखते हैं, न माहौल, न जगह देखते हैं और न ही देखते हैं खतरा. बस विंडो खोली और चौड़ा कर बाहर निकल आए. इसी चक्कर में एक युवक की सिर लोहे के पिलर से टकरा गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बेंगलुरु से एक वीडियो आया है. प्राउड फील लेने के चक्कर में एक लड़का कार की सनरूफ से बाहर निकला. लेकिन उसका सिर रास्ते में लगे लोहे के बैरियर से टकरा गया. इस वजह से लड़के के सिर में गंभीर चोट आई है. हालांकि गनीमत रही कि उसकी जान नहीं गई.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 7 सितंबर की है. बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा में एक लाल रंग की XUV 300 कार जा रही थी. वीडियो में दिख रहा है कि कार की सनरूफ से निकलकर एक लड़का हवाओं का आनंद ले रहा था. तभी सड़क पर लगे बैरियर से उसका सिर तेजी से टकरा जाता है. उसका सिर तेजी से पीछे की ओर आता है. इसके बाद चालक कार को रोक देता है.

Advertisement

कई लोगों ने वीडियो पर सबक लेने वाले कॉमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “सनरूफ से बाहर खड़े होने के जोखिम.”

प्रसाद नाम के यूजर ने बच्चे के पिता को दोषी बताते हुए लिखा, “बच्चे के पिता को इस कारनामे पर बहुत प्राउड फील हो रहा होगा.”

Advertisement

वहीं कृष्णा पोफले नाम के यूजर को बच्चे की चिंता हुई. उन्होंने लिखा, “आशा है बच्चा सुरक्षित है.”

निखिल ने लिखा, “सनरूफ अब तक बनाई गई सबसे बेकार चीजों में से एक है.”

एक अन्य यूजर ने इसके लिए सड़कों को ही जिम्मेदार बताते हुए लिखा, “भारतीय सड़कें ही इसके लिए जिम्मेदार हैं.”

आपका इस घटना पर क्या सोचना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.

वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, विराट के नाम की चर्चा क्यों?

Advertisement