Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ The Bads Of Bollywood का ट्रेलर आ गया है. ये बॉलीवुड की लार्जर दैन लाइफ की मसालेदार इनसाइड स्टोरी है. इसमें इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी सितारे जमा हुए हैं. खास बात ये कि आर्यन ने अपने डायरेक्शन में वो कर दिखाया, जो देश के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स भी नहीं कर पाए. वो ये कि वो इस सीरिज में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan की तिकड़ी को साथ ले आए. यही नहीं, उन्होंने शाहरुख की मैनेजर Pooja Dadlani और उनके बॉडीगार्ड Ravi Singh का डेब्यू करवा दिया है.
आर्यन खान की सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आया, इतिहास बन गया
आर्यन खान ने अपनी पहली सीरीज़ में वो कर दिखाया, जो पिछले 35-40 सालों में कोई और फिल्ममेकर नहीं कर सका.
.webp?width=360)

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड', आसमान सिंह नाम के एक आउटसाइडर की कहानी है. जो इंडस्ट्री में आकर बड़ा स्टार बन चुका है. मगर इंडस्ट्री में आने के बाद उसे समझ आता है कि ये रास्ता इतना भी आसान नहीं है. इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी करिश्मा के अपोजिट कास्ट किया जाता है. ये कास्टिंग ना केवल एक पिता के तौर पर बल्कि एक सुपरस्टार के तौर पर भी अजय के स्टारडम को चुनौती देती है. इसके बाद क्या कुछ होता है, ट्रेलर में यही बताया जाता है.
पहली नजर में तो ये सीरीज़ कुछ खास नहीं लगती. मगर इसमें वो सारे एलीमेंट्स हैं, जो इसे एक सफल सीरीज़ बनाते हैं. इसमें सबसे बड़ा रोल इसकी कास्टिंग का है. इस शो में ‘किल’ फेम लक्ष्य ललवानी आसमान नाम के नए-नवेले स्टार का रोल कर रहे हैं. इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अजय का रोल किया है बॉबी देओल ने. उनकी बेटी करिश्मा बनी हैं, सहर बाम्बा. इनके अलावा मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, आन्या सिंह और मोना सिंह भी इसकी कास्ट का हिस्सा हैं. साथ ही इस शो में भर-भरकर कैमियोज़ रखे गए हैं. ट्रेलर में राजकुमार राव, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, बादशाह और दिशा पाटनी से लेकर SS राजामौली, करण जौहर, रणवीर सिंह, आमिर खान और शाहरुख खान तक नज़र आते हैं. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले टीज़र में सलमान खान की झलक भी मिल चुकी है. इन लोगों के अलावा शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी और उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह भी इस शो में दिखलाई पड़ रहे हैं.
ऐसे में ये भारतीय सिनेमा इतिहास का पहली ऐसी वेब सीरीज़ बन जाती है, जिसमें इंडस्ट्री के टॉप तीनों खान साथ नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज में इंडस्ट्री के कुछ अन्य एक्टर्स भी नजर आ सकते हैं, जिनमें रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है.
ट्रेलर देखने में एंटरटेनिंग है. खासकर अपने मेटा ह्यूमर की वजह से. मसलन, आमिर और राजामौली को देखकर लोगों को लगता है कि कितनी गंभीर और सिनेमैटिक बातचीत हो रही होगी. मगर उन्हें इडली-सांभर और वडा-पाव पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है. दिशा पाटनी की ड्रेसिंग और बादशाह के गानों पर जोक भी इसमें शामिल. मगर सबसे ज्यादा ध्यान सीन खींचता है शाहरुख खान वाला सीन. जिसमें एक किस्म का कंफ्यूजन क्रिएट किया गया है, जिससे कॉमेडी निकलती है.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं. ये सीरीज़ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
वीडियो: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सीरीज The Bads of Bollywood की क्या कहानी पता चली?