The Lallantop

पाकिस्तान में धड़केगा हिंदुस्तानी दिल, कराची से आई आयशा का चेन्नई में मुफ्त हार्ट ट्रांसप्लांट

कराची की रहने वाली आयशा राशन एक गंभीर हार्ट डिस्फंक्शन से जूझ रही थीं. उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी.

Advertisement
post-main-image
(सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

पाकिस्तान से आई 19 साल की एक मरीज को चेन्नई के डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है. कराची की रहने वाली आयशा राशन एक गंभीर हार्ट डिस्फंक्शन से जूझ रही थीं. मतलब आयशा का दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आयशा को गंभीर हालत में चेन्नई के MGM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दिल्ली से कराची की लड़की को दिल का दान

हार्ट फेल के कारण आयशा को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. हार्ट फेल यानी वो कंडीशन जिसमें दिल शरीर की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाता. इस बीच आयशा के दिल के वॉल्व में लीक की समस्या भी शुरू हो गई. ऐसे में आयशा के लिए जल्द से जल्द हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी.

MGM हेल्थकेयर में हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. केआर बालाकृष्णन और को-डायरेक्टर डॉ. सुरेश राव ने आयशा के केस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़की भाग्यशाली रही कि समय पर ट्रांसप्लांट के लिए हार्ट उपलब्ध हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि आयशा के लिए डोनर हार्ट दिल्ली से मिला था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस राज्य में अंगदान करने वालों को मरने के बाद मिलेगा राजकीय सम्मान

अब वापस पाकिस्तान लौट सकती हैं आयशा

हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद आयशा की हालत स्थिर बताई जा रही है. अब वो पाकिस्तान लौट सकती हैं. आयशा ने कहा कि ट्रांसप्लांट के बाद वो अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं.

एक हार्ट ट्रांसप्लांट में 35 लाख रुपये से अधिक का खर्च आ सकता है. हालांकि आयशा की सर्जरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और एक मेडिकल ट्रस्ट की मदद से मुफ्त में की गई है. आयशा के परिवार ने कहा कि वो ट्रस्ट और चेन्नई के डॉक्टरों की मदद के बगैर इस ऑपरेशन का खर्च नहीं उठा सकते थे. आयशा की मां ने डॉक्टरों, हॉस्पिटल और मेडिकल ट्रस्ट को उनकी बेटी के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए धन्यवाद दिया है. 

Advertisement

वीडियो: मास्टरक्लास: ऑर्गन डोनेशन का ये सच और सरकार का नया नियम जान लेना चाहिए

Advertisement