सलीम-जावेद (Salim-Javed) की लिखी दीवार फिल्म का एक फेमस सीन है. जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार विजय, बिजनेस मैन- मिस्टर अग्रवाल से एक बिल्डिंग का सौदा कर रहा होता है. सौदा होने के बाद मिस्टर अग्रवाल, बुरा ना मानने की शर्त के साथ विजय से एक बात कहते हैं कि विजय साहब आपको धंधा करना नहीं आता. आप घाटे का सौदा कर गए. आप इस बिल्डिंग के 1-2 लाख कम देते तो भी मैं सौदा कर लेता.
Rolls Royce शोरूम में हुई थी बेइज्जती, भारतीय कारोबारी ने गजब बदला लिया...
Indian Businessman's Revenge on Rolls Royce: किसी बात का बुरा लगे तो लोग जाने क्या-क्या कर देते हैं. फिल्मों में लोग पूरी की पूरी बिल्डिंग खरीद लेते हैं. वहीं एक भारतीय अरबपति जूलरी व्यापारी के Rolls Royce कार खरीदने की कहानी किसी फिल्मी Screenplay से कम नहीं है.

विजय स्टाइल से जवाब देता है कि धंधा करना तो आपको नहीं आता मिस्टर अग्रवाल, अगर आपने इस बिल्डिंग के 10 लाख और मांगे होते तो भी मैं दे देता. आगे जोड़ता है,
क्योंकि 20 साल पहले जब ये बिल्डिंग बन रही थी. तब मेरी मां ने यहां ईंटें उठाई थीं.
ये तो हो गई फिल्मी बात. लेकिन असल जिंदगी में भी भारतीय बिजनेसमैन कुछ कम नहीं हैं. ऐसी ही एक कहानी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनने मिली. ये कहानी है एक भारतीय अरबपति कारोबारी की. जिन्हें दुबई में लग्जरी गाड़ी Rolls Royce के एक शोरूम में बेइज्जत किया गया. शोरूम के कर्मचारी ने उनसे सीधे मुंह बात नहीं की. और फिर जो हुआ वो अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कहानी अरबपति जॉय अल्लुकास की, जो जूलरी ग्रुप जॉय अल्लुकास के चेयरमैन भी हैं.
जब दुबई के एक शोरूम में पहुंचे अरबपति व्यापारीहाल ही में CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में जॉय बताते हैं,
मैं साल 2000 में दुबई में Rolls Royce के एक शोरूम में गया. शोरूम का कर्मचारी मेरे पास आया और पूछा आपको क्या चाहिए? मैंने कहा मैं एक कार देखना चाहता हूं. तो उसने जवाब दिया कि कार खरीदनी है तो मित्सुबिशी (Mitsubishi) के शोरूम में जाइए. मैं इस तरह के व्यवहार से शर्मिंदा हुआ. तो मैंने तय किया कि मैं कार खरीदूंगा.
लेकिन कार खरीदने के बाद उन्हें लगा कि इस कार की उन्हें कोई खास जरूरत नहीं थी. फिर क्या? हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अरबपति बिजनेसमैन ने सोचा इसे इनाम के तौर पर दे दिया जाए. दरअसल इनकी कंपनी UAE में अपनी जूलरी की दुकानों में सालाना लकी ड्रॉ टाइप एक प्रोग्राम रखती थी. जिसमें जीतने वाले को इनाम के तौर यही Rolls Royce दे दी गई.
ये भी पढ़ें- ठगों ने CJI DY Chandrachud को भी नहीं छोड़ा, उनके नाम से कैब के लिए मांग लिए 500 रुपये
इसी साल मार्च में जॉय ने अपनी लग्जरी कारों की लिस्ट में 6 करोड़ की एक और Rolls Royce शामिल की. ये भारत के पचासवें सबसे अमीर शख्स बताए जाते हैं.
वीडियो: रेलवे ट्रैक पर छाता लगा लेटा शख्स, लोको पायलट ने ट्रेन रोकी, फिर क्या हुआ?