ठगों ने CJI DY Chandrachud को भी नहीं छोड़ा, उनके नाम से कैब के लिए मांग लिए 500 रुपये
CJI DY Chandrachud ने सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का संज्ञान लिया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया है.

उधार मांगने वाले दोस्तों से परेशान कुछ लोग एक स्क्रीनशॉट लेकर रखते हैं. या उनको रखना चाहिए. जिसमें उनका अकाउंट बैलेंस 0 या बहुत कम दिख रहा होता है. दोस्त ने उधार मांगा तो वो स्क्रीनशॉट चस्पा कर दिया. या कह दिया कि दोस्त हमसे उधार ना मांगो हमने खुद लोन ले रखा है. लेकिन क्या हो जब अचानक से एक दिन आपको चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) DY Chandrachud का मैसेज आए. CJI आपसे कहें कि वो कहीं फंस गए हैं और उन्हें कैब के लिए 500 रुपये की जरूरत है. तब तो आप द्वंद में फंस जाएंगे (कुछ क्षण के लिए ही सही).
ऐसा इसलिए क्योंकि आपको लग सकता है कि देश की न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपके छोटे से योगदान की जरूरत पड़ गई है. हां, आपको ये भी ख्याल आ सकता है कि कहीं ये ठगों का काम तो नहीं लेकिन दूसरी तरफ आप अपराध बोध से भी ग्रसित हो सकते हैं. क्योंकि अगर आपके 500 बचाने के चक्कर में CJI अपनी मीटिंग में देर से पहुंचे. तो शायद ये देश आपको कभी मन से माफ नहीं कर पाए. लेकिन एक जागरूक नागरिक होने के नाते CJI के ऐसे किसी मैसेज पर आपको 3 इडियट्स के रैंचो की तरह अपने काम (मटर पनीर) पर कंसन्ट्रेट करना चाहिए. क्योंकि ये सफेद ठगी है.

ये भी पढ़ें: CJI चंद्रचूड़ ने स्वंतत्रता दिवस पर बांग्लादेश के राजनीतिक संकट का जिक्र क्यों किया?
"कोर्ट पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा"आइए, अब आपको पूरा मामला बताते हैं. 27 अगस्त को CJI ने सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट का संज्ञान लिया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा विभाग ने CJI की शिकायत पर संज्ञान लिया और साइबर अपराध विभाग में प्राथमिकी दर्ज कराई.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. ठग ने CJI चंद्रचूड़ के नाम से एक हैंडल बनाया. DP में उनकी तस्वीर भी लगाई. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मे मुताबिक, इस व्यक्ति की पहचान कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है. उसने एक X यूजर को मैसेज किया. मैसेज में लिखा,
“हैलो, मैं CJI हूं और मुझे कॉलेजियम की जरूरी मीटिंग में जाना है. मैं कनॉट प्लेस (CP, दिल्ली) में फंस गया हूं. क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं कोर्ट पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा.”

मैसेज असली जैसा लगे इसके लिए उसने एक और मैसेज भेजा जिसमें लिखा था, ‘Sent From IPad’. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: CJI चंद्रचूड़ ने कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान भरी कोर्ट में माफी क्यों मांगी?