
29 लोगों समेत एयरफोर्स का प्लेन लापता, नेवी-कोस्टगार्ड सब खोज रहे
AN-32 प्लेन का नाम है. सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ. 9 बजे से कुछ पता नहीं.

चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए भोर में चला एयरफोर्स का प्लेन AN-32. लास्ट टाइम इससे संपर्क हुआ 8 बजकर 46 मिनट पर. तब से इसका कोई अता-पता नहीं है. आर्म्ड फोर्सेज की वीकली फ्लाइट का ये प्लेन अचानक कैसे गायब हुआ, किसी को पता नहीं. इस पर 29 लोग सवार थे. सर्च ऑपरेशन चालू है. नेवी के चार जहाज काम पर लग गए हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है.
