The Lallantop

29 लोगों समेत एयरफोर्स का प्लेन लापता, नेवी-कोस्टगार्ड सब खोज रहे

AN-32 प्लेन का नाम है. सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ. 9 बजे से कुछ पता नहीं.

post-main-image
चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए भोर में चला एयरफोर्स का प्लेन AN-32. लास्ट टाइम इससे संपर्क हुआ 8 बजकर 46 मिनट पर. तब से इसका कोई अता-पता नहीं है. आर्म्ड फोर्सेज की वीकली फ्लाइट का ये प्लेन अचानक कैसे गायब हुआ, किसी को पता नहीं. इस पर 29 लोग सवार थे. सर्च ऑपरेशन चालू है. नेवी के चार जहाज काम पर लग गए हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है. plane

AN-32 पर सस्पेंस क्यों है

पहली बात कि चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच में कोई जगह नहीं है लैंडिंग के लिए. लेकिन क्रैश हो गया है, इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. अनुपम बनर्जी हैं विंग कमांडर. उन्होंने बताया कि रूटीन क्रू फ्लाइट थी. साढ़े 11 बजे पोर्ट ब्लेयर में उतरना था. अब खोज चल रही है. इस प्लेन को 5 मेंबर्स उड़ाते हैं. पायलट, को-पायलट, गनर, नेविगेटर और इंजीनियर. GPS वगैरह तो होता ही है. तमाम हाई टेक्नॉलजी लगी होती है. लेकिन ये पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसलिए सस्पेंस बहुत ज्यादा हुआ है.