The Lallantop

'बम गिराने से फुर्सत मिले, तो इकॉनमी भी संभाल लेना...', भारत ने UN में पाकिस्तान को लपेट दिया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर हुए पाकिस्तानी हमलों का मुद्दा उठाया, जिसमे करीब 30 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
post-main-image
भारत ने पाकिस्तान को उसकी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की हिदायत दी. (फोटो: आजतक)

भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को लताड़ा है. मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर हुए पाकिस्तानी सेना के हमलों का मुद्दा उठाया, जिसमे करीब 30 लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को उसकी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की हिदायत भी दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में, भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान देने के लिए इस मंच का दुरुपयोग कर रहा है. आगे उन्होंने कहा,

हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उन्हें अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और लाइफ सपोर्ट पर टिकी अर्थव्यवस्था, सेना के प्रभुत्व से जकड़ी राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन ऐसा शायद वे तब करें जब उन्हें आतंकवाद को बढ़ाने, UN द्वारा बैन आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले.

Advertisement

क्षितिज त्यागी ने कहा कि परिषद को सबके लिए समान, निष्पक्ष और बिना पक्षपात का रुख अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सबकी कोशिशें एकजुटता और अच्छे सहयोग को बढ़ाने वाली हों, न कि बांटने वाली. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना ने देर रात अपने ही लोगों पर गिराए बम, कई बच्चों समेत 30 लोगों की मौत

पाकिस्तानी सेना ने अपने ही लोगों पर की थी एयरस्ट्राइक

Advertisement

बताते चलें कि 21 और 22 सितंबर की दरमियानी रात पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही नागरिकों पर एयरस्ट्राइक कर दी थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 30 निर्दोष लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर यह हमला किया गया. पाकिस्तानी वायु सेना के JF-17 फाइटर जेट्स ने आठ LS-6 बम गिराए, जिससे गांव का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया. जबकि करीब 30 नागरिकों की जान चली गई. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थीं. जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबरें आईं.

हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इस दावे का खारिज कर दिया कि गांव पर पाकिस्तानी सेना ने एयरस्ट्राइक की थी. उन्होंने कहा कि बम बनाने वाले विस्फोटकों में विस्फोट हो गया, जिसमें 14 आतंकवादियों समेत 24 लोगों की मौत हो गई.

वीडियो: तारीख: खैबर के पश्तून जो पाकिस्तान को तबाह करने पर तुले हैं

Advertisement